
पंजाब के श्री मुक्तसर साहिब में अबोहर रोड पर एक व्यक्ति ने गेहूं चोरी के आरोपी को ट्रक के आगे रस्सी से बांधकर घुमाया। इस दौरान उसे सहारा देने के लिए एक अन्य व्यक्ति उसके साथ बैठा रहा। इसके बाद आरोपी युवक को बस स्टैंड स्थित पुलिस चौकी जाकर पुलिस के हवाले कर दिया गया।
जबलपुर में ड्रेसिंग टेबल के सामने महिला कर रही थी कंघी:अचानक आ गई नागिन, फिर ?
राहगीरों ने ट्रक के आगे बंधे युवक की वीडियो बना ली। इस दौरान साथ बैठे युवक ने लोगों को बताया कि आरोपी ने ट्रक से गेहूं के दो कट्टे चोरी किए हैं और उसे मौके पर ही पकड़ लिया गया।
वीडियो वायरल होने पर हरकत में आई पुलिस
अबोहर रोड पर युवक को ट्रक के आगे रस्सी से बांधकर ले जाने की यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। यह मामला रविवार की शाम करीब 5:30 बजे का बताया गया है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी हरकत में आते हुए कार्रवाई शुरू कर दी है।
नए साल में अपनाएं निवेश की नई रणनीति:महंगाई के चलते डेट और गोल्ड करा सकते हैं अच्छी कमाई
मामले की जांच कर रही पुलिस
DSP जगदीश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। उन्होंने बताया कि गेहूं चोरी का आरोपी बस स्टैंड पुलिस चौकी की हिरासत में है और उसे ट्रक से बांधकर लाने वाले व्यक्ति के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



