कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिह बघेल, उप पुलिस अधीक्षक/ प्रभारी नगर पुलिस अधीक्षक बरगी श्री अशोक तिवारी के मार्गदर्शन में थाना बरगी पुलिस के द्वारा 1 आरोपी केा 60 लीटर कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ा गया है।
थाना प्रभारी बरगी श्री रीतेश पाण्डे ने बताया कि दिनंाक 13-10-21 की रात में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम बढ़ैयाखेड़ा में चैनू गोैंड अपने घर के पास 2 नीले रंग के प्लास्टिक के कुप्पों में कच्ची शराब रखे बेचने हेतु खड़ा है सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी जहाँ एक व्यक्ति 2 नीले रंग के प्लास्टिक के कुप्पे रखे खड़ा दिखा, जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रामकुमार उर्फ चैनू गोंड उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम बढ़ैयाखेड़ा बताया जो दोनों कुप्पों में 60 लीटर कच्ची शराब रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।
*उल्लेखनीय भूमिका* – आरोपी को अवैध कच्ची शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में प्रधान आरक्षक रूपनारायण दुबे, आरक्षक अरविन्द सनोडिया, इंद्र कुमार विश्वकर्मा की सराहनीय भूमिका रही।
- कच्ची शराब की तस्करी में लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 60 लीटर कच्ची शराब जप्त
- मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
- जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही शमीम कबाड़ी 10अन्य अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- 2 वर्ष से 5% ब्याज ले रहा सूदखोर, 1 लाख 50 हजार मूलधन के अलावा 3 लाख रुपए और मांगने वाला गिरफ्तार
- क्राईम ब्रांच एवं थाना गोरखपुर की कार्यवाही, मिलावटी घी के कारोबार में लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में,
- जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही शमीम कबाड़ी 10अन्य अपराधी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
- 2 वर्ष से 5% ब्याज ले रहा सूदखोर, 1 लाख 50 हजार मूलधन के अलावा 3 लाख रुपए और मांगने वाला गिरफ्तार
- सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त,
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



