(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});
अवैध शराब के तस्करी में लिप्त किशोर सहित 4 आरोपी गिरफ्तार,738 पाव देशी शराब एवं शराब बिक्री के 980 रूपये तथा 2 दुपहिया वाहन एवं 1 बुलेरो वाहन जप्त
By manu Mishra shramveer Bharat 14,8,2022
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।
आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा नगर पुलिस अधीक्षक बरगी/कैंट सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर तथा नगर पुलिस अधीक्षक कोतवाली श्री प्रभात शुक्ला के मार्ग निर्देशन में थाना हनुमानताल एवं थाना कोतवाली तथा क्राईम ब्रांच एवं तिलवार की टीम द्वारा 4 आरोपियों केा 738 पाव देशी शराब के साथ पकड़ा गया है।
1- थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनांक 13-8-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक लड़का काले रंग की चौकड़ी शर्ट पहने हुये रविदास नगर पहाड़ी में श्यामलाल चौधरी के घर के पीछे भारी मात्रा में शराब रखकर बेचने की फिराक में खड़ा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहंा मुखबिर के बताये हुलिये का एक लड़का स्कूटी पेप क्रमांक एमपी 20 जे डी 0166 में सामने 6 कार्टूून रखे हुये स्कूटी पर बैठा दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम रोहित बेन उर्फ अण्डा उम्र 22 वर्ष निवासी मरही माता मंदिर के पीछे बताया जो 6 कार्टूनो में 300 पाव देशी शराब रखे मिला, पूछताछ करने पर उक्त शराब बेचने के लिये रखना बताया, आरोपी के कब्जे से कुल 300 पाव देशी शराब एवं स्कूटी पेप जप्त करते हुये आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडने में उप निरीक्षक प्रभाकर सिंह, प्रधान आरक्षक जितेन्द्र यादव, वेदप्रकाश, शारदा मिश्रा, आरक्षक प्रदीप की सराहनीय भूमिका रही।
*2-* थाना प्रभारी कोतवाली श्री अनिल गुप्ता ने बताया कि आज दिनंाक 14-8-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि आकाश उर्फ अक्कू चौधरी निवासी चण्डाल भाटा का अपने साथी के साथ मिलकर सफेद एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस डी 2841 से देशी शराब का अवेैध परिवहन कर बेचने के लिये चेरीताल लेकर आ रहा है सूचना पर मुखबिर के बताये अनुसार चेरीताल में दबिश देते हुये नाकाबंदी की गई जहंा एक सफेद एक्टिवा क्रमांक एमपी 20 एस डी 2841 पर 2 युवक प्लास्टिक की बोरियो लेकर आते दिखे जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर दोनो ने अपने नाम क्रमशः आकाश उर्फ अक्कू चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी चण्डाल भाटा थाना गोहलपुर, एवं दूसरे ने 17 वर्षिय किशोर होना बताया, चैक करने पर दोनों बोरियों में 300 पाव देशी शराब होना पायी गयी । 300 पाव देशी शराब एवं शराब परिवहन में प्रयुक्त एक्टिवा जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त शराब कहां से एवं किससे प्राप्त की गई है के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध शराब के कारोबार में लिप्त आरोपियों को अवैध शराब सहित रंगे हाथ पकडने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, संतराम बागरी, राजेन्द्र उइके, प्रधान आरक्षक देवेन्द्र , आरक्षक वीरेन्द्र धुर्वे, सौरभ अहिरवार की सराहनीय भूमिका रही।
3- थाना प्रभारी तिलवारा श्री लक्ष्मण सिंह झारिया ने बताया कि दिनांक 13-8-22 की रात में क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि चूल्हा गोलाई में रिलायंस पैट्रोल पम्प के सामने पुल के नीचे एक बुलेरो वाहन में 2 व्यक्ति शराब बेच रहे हैं सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना तिलवारा की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई रिलायंस पेट्रोल पम्प के सामने पुल के नीचे एक बुलेरो में 2 व्यक्ति शराब विक्रय करते दिखे जो पुलिस केा देखकर भागने लगे, एक व्यक्ति का अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गया, दूसरे को घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम संजय बर्मन उम्र 39 वर्ष निवासी चूल्हा गोलाई थाना तिलवारा बताया एवं भागने वाले का नाम नरेन्द्र यादव निवासी घंुसौर बताया, बुलेरो केा चैक करने पवर 3 पेटी 138 पाव देशी शराब रखी मिली। 138 पाव देशी शराब एवं शराब विक्री के 980 रूपये तथा बुलेरो क्रमांक एमपी 49 सी 1005 जप्त करते हुये आरेपियों के विरूद्ध धारा 34, 36 आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये फरार आरोपी नरेन्द्र यादव निवासी घुंसौर की तलाश जारी है।
*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक अभिषेक कैथवास एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक राजेन्द्र बिलौहा, प्रधान आरक्षक ब्रजेन्द्र कसाना, आरक्षक मोहित, वीरेन्द्र सिंह की सराहनीय भ्ूामिका रही।