Breaking News

एक्स-गर्लफ्रेंड ऐश्वर्या पर बात करने से हिचकिचाए विवेक ओबेरॉय

कभी ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप में रहे विवेक ओबेरॉय अब इस रिश्ते के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक से ऐश्वर्या के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया, जिस पर विवेक ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि विवेक की लाइफ का वो चैप्टर पूरी तरह से क्लोज हो चुका है।अपने बैनर की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती तापसी:बोलीं- बदला का अगला पार्ट बने मगर थप्पड़ और पिंक जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी नहीं बननी चाहिए

मेरी लाइफ का वो फेज बीत चुका है- विवेक
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया- अगर करियर की शुरुआत में उन्होंने एक्स गर्लफेंड ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया होता तो? विवेक ने इस सवाल का कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। आगे बातचीत में विवेक ने कहा- ‘मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा, क्योंकि मेरी लाइफ का वो फेज बीत चुका है।’
दरअसल विवेक और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, मगर वो रिश्ता लंबा नहीं चल सका। ऐश्वर्या के एक्स सलमान खान से दुश्मनी के चलते विवेक के लिए वो फेज मुश्किलों से भरा रहा। ऐश्वर्या के साथ उनकी लव लाइफ और कंट्रोवर्सी का असर विवेक के फिल्मी करियर पर पड़ा। शायद यही वजह है कि आज भी वो ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने से बचते हैं।

आपको पब्लिक में इस तरह की बातें करने से बचना चाहिए- विवेक
इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने कभी निजी जिंदगी पर बात क्यों नहीं की? इसके जवाब में विवेक ने कहा- मुझे लगता है कि अगर आप नहीं चाहते हैं कि लोग आपकी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करें या इसके बारे में बात करें, तो आपको पब्लिक में इस तरह की बातें करने से बचना चाहिए।

विवेक ने दी यूथ को सलाह
बातचीत के दौरान विवेक ने आजकल के युवाओं को उनके करियर से जुड़ी सलाह दी। विवेक ने कहा- अगर आप यंग टैलेंट हैं, तो जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखो कि अगर आप जिंदगी में अपने काम को लेकर कमिटेड और फोकस हैं और आप अपने काम को 100 फीसदी दे रहे हैं, तो मेरी बस यही सलाह है कि अगर वो आपके प्रोफेशनलिज्म पर अटैक नहीं कर सकते, तो उन्हें किसी दूसरी चीज पर हमला करने मौका मत दो।
Shramveerbharat news Jabalpur Madhya

कभी ऐश्वर्या राय के साथ रिलेशनशिप में रहे विवेक ओबेरॉय अब इस रिश्ते के बारे में बात नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में विवेक से ऐश्वर्या के साथ उनके रिलेशनशिप के बारे में सवाल किया गया, जिस पर विवेक ने कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। ऐसा इसलिए क्योंकि विवेक की लाइफ का वो चैप्टर पूरी तरह से क्लोज हो चुका है।

अपने बैनर की फिल्मों में काम नहीं करना चाहती तापसी:बोलीं- बदला का अगला पार्ट बने मगर थप्पड़ और पिंक जैसी फिल्मों की फ्रेंचाइजी नहीं बननी चाहिए

मेरी लाइफ का वो फेज बीत चुका है- विवेक
बॉलीवुड बबल को दिए इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया- अगर करियर की शुरुआत में उन्होंने एक्स गर्लफेंड ऐश्वर्या राय संग रिलेशनशिप को पब्लिक नहीं किया होता तो? विवेक ने इस सवाल का कोई भी जवाब देने से इनकार कर दिया। आगे बातचीत में विवेक ने कहा- ‘मैं इस सवाल का जवाब नहीं दूंगा, क्योंकि मेरी लाइफ का वो फेज बीत चुका है।’
दरअसल विवेक और ऐश्वर्या एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में थे, मगर वो रिश्ता लंबा नहीं चल सका। ऐश्वर्या के एक्स सलमान खान से दुश्मनी के चलते विवेक के लिए वो फेज मुश्किलों से भरा रहा। ऐश्वर्या के साथ उनकी लव लाइफ और कंट्रोवर्सी का असर विवेक के फिल्मी करियर पर पड़ा। शायद यही वजह है कि आज भी वो ऐश्वर्या के साथ अपने रिश्ते के बारे में बात करने से बचते हैं।

See also  दिवाली पर 'होली' खेलने लगी अनुष्का शर्मा दिवाली पर 'होली' खेलने लगी अनुष्का शर्माकी बेटी, एक्ट्रेस ने शेयर की बेटी वामिका की फोटो

आपको पब्लिक में इस तरह की बातें करने से बचना चाहिए- विवेक
इंटरव्यू में विवेक से पूछा गया कि उन्होंने ऐश्वर्या के साथ रिश्ता खत्म होने के बाद उन्होंने कभी निजी जिंदगी पर बात क्यों नहीं की? इसके जवाब में विवेक ने कहा- मुझे लगता है कि अगर आप नहीं चाहते हैं कि लोग आपकी पर्सनल लाइफ पर चर्चा करें या इसके बारे में बात करें, तो आपको पब्लिक में इस तरह की बातें करने से बचना चाहिए।

विवेक ने दी यूथ को सलाह
बातचीत के दौरान विवेक ने आजकल के युवाओं को उनके करियर से जुड़ी सलाह दी। विवेक ने कहा- अगर आप यंग टैलेंट हैं, तो जिंदगी में एक बात हमेशा याद रखो कि अगर आप जिंदगी में अपने काम को लेकर कमिटेड और फोकस हैं और आप अपने काम को 100 फीसदी दे रहे हैं, तो मेरी बस यही सलाह है कि अगर वो आपके प्रोफेशनलिज्म पर अटैक नहीं कर सकते, तो उन्हें किसी दूसरी चीज पर हमला करने मौका मत दो।

See also  30 साल बाद लौटीं ओए-ओए गर्ल सोनम:मैंने इंडस्ट्री की कद्र नहीं की, 17 साल में फिल्म छोड़ना जल्दबाजी का फैसला था- सोनम
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights