
लोगों को दिमाग घुमाने की मंशा से जो तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की जाती हैं. उनका मकसद आपको गुमराह करना होता है. तेज़ दिमाग और पैनी नजरों के बावजूद बहुत से लोग ऐसी चुनौतियों को पार करने भी और सफल हो जाते हैं. असल में भ्रम आपको नज़र और दिमाग को ठीक से इस्तेमाल करने ही नहीं देता या फिर कुछ कलाकार तस्वीरों को कुछ इस कदर सेट कर देते हैं जिसे देखते है आपका दिमाग चकरा जाएगा. ऐसी चुनौतियों को ही ऑप्टिकल भ्रम चुनौतियां कहते हैं जो आपकी ऑब्जर्वेशन स्किल के साथ साथ दिमागी कसरत और मजेदार एंटरटेनमेंट भी कराती है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में एक ऐसा हाथी नजर आ रहा है, जिसके पैरों ने लोगों को चकित कर दिया. आज तक सभी जानते हैं कि हाथी के चार पैर होते है. लेकिन वायरल तस्वीर में उसके पैरों की संख्या अलग ही नजर आ रही है, जिसने लोगों का दिमाग चकरा दिया है. अब आपको तस्वीर में हाथी के असल पैरों की संख्या बतानी है.