Breaking News

जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही श्रम वीर भारत न्यूज़ क्राइम टुडे न्यूज़

 जबलपुर पुलिस एवं प्रशासन की नगर निगम के साथ मिलकर संयुक्त कार्यवाही

श्रम वीर भारत न्यूज़ क्राइम टुडे न्यूज़

अधारताल क्षेत्र अंतर्गत 7 एकड़ सीलिंग की भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 28 करोड़ रूपये है पर अवैध एवं अनाधिकृत रूप से कब्जा कर लगभग 2 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किये गये मकान, गोदाम एवं नीव को किया गया जमींदोज* 

          मध्यप्रदेश शासन द्वारा भू-मफिया, राशन की काला बाजारी, मिलावटखोरों, भू-माफियाओं/चिटफंड कंपनी के कारोबारियों एवं सूदखोरों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश प्रशासन व पुलिस विभाग को दिये गये हैं, दिये गए निर्देशों के तहत पुलिस एवं प्रशासन तथा नगर निगम की संयुक्त टीम के द्वारा इस प्रकार के माफियाओं की लिस्ट एवं उनके द्वारा शासकीय भूमि पर किये गये अवैध निर्माण एवं कब्जे की जानकारी तैयार की गई है तथा उनके विरूद्व कार्यवाही की योजना तैयार कर लगातार कार्यवाही की जा रही है।

            आज दिनांक 6-10-21 को कलेक्टर जबलपुर श्री कर्मवीर शर्मा (भा.प्र.से.) एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के मार्गदर्शन में थाना अधारताल अंतर्गत बड़ी ओमती निवासी मोह. युसुफ के द्वारा महाराजपुर में खसरा न. 127/126 की सीलिंग की लगभग 4 एकड़ भूमि जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 16 करोड़ रूपये है पर कब्जा कर कालोनी बनाई जा रही थी। मोह. युसुफ द्वारा उक्त सीलिंग की जमीन को निजी भूमि बताकर भूखण्ड बेचे जा रहे थे, 6 लोगों  के द्वारा लगभग 1 करोड़ की लागत से एक दुमंजिला एवं एक सिंगल स्टोरी मकान का निमार्ण एवं 4 मकानों की नीव का निमार्ण किया जा चुका था, को जमीदोंज किया गया।

See also  चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच पर रूपयों का दाव लगवाकर सट्टा लिखते 3 सटोरिये गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे नगद 6 हजार 480 रूपये, एक क्रेटा कार, 8 मोबाइल एवं एलईडी टीव्ही तथा लाखों के हिसाब किताब की सट्टा पट्टी जप्त

               इसी प्रकार सुहागी निवासी मुकेश शर्मा के द्वारा सुहागी में खसरा नम्बर 280 की सीलिंग की लगभग 2 एकड़ जमीन  एवं खसरा नम्बर 11 की 1 एकड़ भूमि  जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 12 करोड़ रूपये है पर लगभग 2 हजार वर्ग फुट में 50 लाख रूपये की लागत से गोदाम एवं 50 लाख रूपये की लागत से नीव डाली गयी थी, को भी जमींदोज किया गया।

                  विवाद होने की आशंका को ध्यान मे रखते हुये कार्यवाही के दौरान एस.डी.एम. आधारताल श्री नमः शिवाय अरजरिया, ,नगर पुलिस अधीक्षक अधारताल श्रीमति प्रियंका किरचाम, थाना प्रभारी अधारताल श्री शैलेष मिश्रा, तहसीलदार राजेश सिंह, नायब तहसीलदार संदीप कुमार जायसवाल एवं नगर निगम के अतिक्रमण दस्ता मौजूद थे।

    सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=tuRpLsVHpHI]

👉लिंक पर क्लिक करें और वीडियो देखें

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights