
तस्वीरों के जरिए आंखें दिमाग को संचालित करती हैं. और पता लगाने की कोशिश करती है की छवि में छुपी है वो चीज़ कहा है जो एक चुनौती के तौर पर पेश की गई है. तस्वीर को कुछ इस कदर सेट किया जाता है की आपको वो चीज़ आसानी से बिल्कुल ना नजर आए जिसे खोजना है. ये चुनौतियां कुछ ही देर में इंसान को झुंझला देती हैं. लेकिन लोग इन तस्वीरों में छुपे फायदों को बखूबी समझते हैं. वो जानते है कि तस्वीर की चुनौती को सुलझाने में दिमाग की ऐसी कसरत होती है जो बेहद जरूरी है.
ऑप्टिकल भ्रम चुनौती में ब्राइट साइड ने एक ऐसी तस्वीर साझा की है जहां एक खरगोश को खोजकर आप अपनी बुद्धिमता साबित कर सकते हैं. लेकिन चुनौती यह है कि आप को मात्र पांच सेकंड में ही तस्वीर में छुपे खरगोश को खोजना होगा तो अगर आप खुद को जीनियस कहलाना चाहते हैं तो थोड़ा ये दिमाग के घोड़े.