थाना बरेला अंतर्गत मां-बेटी की हुई दोहरी अंधी हत्या का खुलासा
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम टुडे
प्रेम प्रसंग में बाधा डालने वाली जेठानी एवं भतीजी की देवरानी ने प्रेमी के साथ मिलकर करायी थी हत्या, आरोपी देवरानी, एवं प्रेमी तथा प्रेमी का 1 साथी गिरफ्तार
थाना-बरेला अपक्र- 543 /2021 धारा-450,302,201,34 ताहि 3(2-5)एससी/एसटी एक्ट
*नाम गिरफ्तार आरोपी* –
(1) संजय उर्फ संजू श्रीपाल पिता स्व सुम्मीलाल श्रीपाल उम्र 34 वर्ष निवासी ग्राम काशी महगवां थाना बरेला
(2) मालती झारिया पति सुरेश झारिया उम्र 30 वर्ष निवासी वार्ड क्र 15 बरेला थाना बरेला
(3) राजा कोल निवासी कोसमघाट पिता मुन्नालाल कोल उम्र 23 वर्ष निवासी कोसमघाट बरेला
*फरार आरोपी* – (1) देवा ठाकुर निवासी बिलहरी
*संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 30.09.2021 को आशीष झारिया निवासी ग्राम टेमरभीटा थाना गोराबाजार ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि उसकी बहन बबीता उर्फ बबली झारिया की शादी वार्ड क्र 15 बरेला मे हुई थी जिनके पति नरेश झारिया की 20 वर्ष पूर्व मृत्यु हो चुकी है बहन की लडकी निशा झारिया उम्र 20 वर्ष की है । बहन बबली झारिया आगनवाडी मे सहायिका है । दिनांक 27.09.21 के सुबह 8-9 बजे उसने अपनी बहन बबली झारिया से मोबाईल पर बात किया था। दिनांक 28.09.21 को जब उसने अपनी बहन बबली झारिया व बहन की लडकी निशा झारिया के मोबाईल पर फोन किया तो मोबाईल नंबर बंद बताया। दिनांक 29.09.21 को जब वह अपनी बहन बबली के घर बरेला पहुंचा तो देखा कि दीदी बबली के घर मे ताला लगा हुआ था, आस पास मोहल्ले मे पूछा तो लोगो ने बताया कि बबली व निशा को दिनांक 27.09.21 के रात्रि 09/00 बजे तक घर मे देखा गया है उसके बाद बबली व निशा झारिया घर मे नही दिखे । आस पडोस एवं रिश्तेदारी मे पता करने पर दोनो का पता नही चल रहा है। सूचना पर थाना बरेला मे गुमइंसान कायम कर जांच में लेते हुये घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया।
घटित हुई घटना की जानकारी लगते ही पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल, थाना बरेला पहुंचे।
गुमशुदा का रहस्यमय ढंग से गुम हो जाने का प्रकरण संदिग्ध प्रतीत होने पर गम्भीरता से लेते हुये पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा गुमशुदा की दस्तयाबी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण/अपराध श्री गोपाल खाण्डेल के मार्गदर्शन मे उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार की नेतृत्व मंे थाना बरेला स्टाफ एवं क्राईम ब्राचं की टीम गठित कर लगायी गयी।
दौरान गुमशुदा की तलाश पतसाजी के गुमशुदा बबली झारिया के मायके पक्ष व आस पडोस वालो से जानकारी प्राप्त की गई तो पता चला कि बबली झारिया की देवरानी मालती झारिया का विगत 04 वर्षाे से काशी महगवां निवासी संजय उर्फ संजू श्रीपाल के साथ प्रेम प्रसंग था संजय, मालती झारिया के घर मे आता जाता था । मालती झारिया व बबली झारिया का मकान आजू बाजू में तथा एक ही आंगन है। संजू श्रीपाल के मालती झारिया के घर मे आने जाने की जानकारी आस पडोस व गांव मोहल्ले वालो को भी थी। संजू श्रीपाल के आने जाने की वजह से मालती झारिया व बबली झारिया के बीच आये दिन वाद विवाद लडाई झगडा होता रहता था।
संदेही संजू श्रीपाल को अभिरक्षा मे लेकर पूछतांछ की गयी तो संजू श्रीपाल ने बताया कि बबली झारिया ,उसके प्रेम प्रसंग मे बाधा डालती थी, तथा मालती झारिया के साथ बबली झारिया आये दिन वाद विवाद करती थी जिसका साथ बबली की बेटी निशा झारिया भी देती थी, जिस कारण प्रेम प्रसंग मे रास्ते का रोड़ा बन रही बबली झारिया व निशा झारिया की हत्या करने हेतु दिनांक 27.09.21 को उसने अपनी प्रेमिका मालती झारिया व साथी राजा कोल ,देवा ठाकुर के साथ मिलकर बबली झारिया व निशा झारिया को मारने की योजना बनायी तथा योजना के अनुसार रात्रि लगभग 10 बजे उसने अपने साथी देवा ठाकुर, राजा कोल के साथ मिलकर बबली के घर के अंदर घुसकर बबली झारिया व निशा झारिया की रस्सी से गला घोटकर हत्या कर दी व साक्ष्य छिपाने की नियत से घर को व्यवस्थ्ति कर दिया ताकि एैसा लगे कि बबली एवं निशा झारिया कहीं बाहर गयी हुई हैं एवं बबली व निशा के शव को एक चादर मे लपेटकर उसकी मोटर सायकिल मे लादकर काशी महगवां कैनाल पुल के पास कैनाल के किनारे गढ्ढे में दफना दिये। संजू श्रीपाल की निशादेही मे काशी महगवां कैनाल पुल के पास मृतिका बबली झारिया व निशा झारिया के शव का उत्खनन कार्यपालिक दंडाधिकारी /तहसीलदार की उपस्थित मे कराई गई व मृतिका बबीता उर्फ बबली झारिया व निशा झारिया के शव को बरामद कर पंचनामा कार्यवाही कर शव पीएम हेतु भिजवाते हुये अपक्र- 543 /2021 धारा-450,302,201,34 भादवि 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध करते हुये श्रीमति मालती झारिया एवं राजा कोल को अभिरक्षा मे लेते हुये फरार देवा ठाकुर की सरगर्मी से तलाश जारी है।
उल्लेखनीय भूमिका- मॉ-बेटी की दोहरी अंधी घटना का खुलासा करने में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी बरेला श्री मुनेश लाल कोल, उप निरीक्षक रूकसार बानो, सहायक उप निरीक्षक चैन सिह धुर्वे ,आरक्षक मनोज, सूरज मिश्रा, तनवीर रिजवी, महेन्द कुमार, महिला आरक्षक सावित्री धुर्वे, प्रतिमा मिश्रा, एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक धनंजय सिह, विजय शुक्ला, प्रधान आरक्षक विजेन्द्र, दीपक तिवारी, मोहित उपाध्याय, बीरबल एवं सायबर सेल के आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही।
- मारपीट के प्रकरण में 4 माह से फरार 5 हजार रूपये का उद्घोषित ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना हनुमानताल अंतर्गत हुई चोरी का खुलासा, एक अपचारी बालक सहित 6 आरोपी गिरफ्तार,
- सटोरिये सट्टा लिखते पकड़े गये, नगद 10 हजार 110 रूपये जप्त,
- थाना पाटन अंतर्गत दुराचार के प्रकरण में विगत 2 वर्ष से फरार ईनामी आरोपी गिरफ्तार
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021
- कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
- क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
- जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



