
जबलपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा, जबलपुर महानगर के तत्वावधान में पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी का शनिवार को पुतला फूंका गया। प्रदर्शन के जरिए आक्रोश जाहिर कर नारेबाजी की गई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने पर नगर अध्यक्ष योगेंद्र सिंह के नेतृत्व में मालवीय चौक में पुतला फूंका गया।
पठान स्टार शाहरुख खान ने सलमान खान अभिनीत अपनी पसंदीदा फिल्म का खुलासा किया
भाजयुमो के राष्ट्रीय प्रभारी तरुण चुग के साथ भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष वैभव पवार, युवा मोर्चा के राष्ट्रीय महामंत्री रोहित चहल मौके पर मौजूद रहे।बिलावल भुट्टो आइएसआइ के इशारों पर दे रहा भारत विरोधी बयान : चुग तरुण चुग ने पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विरुद्ध की गई की गई अभद्र टिप्पणी पर एतराज जाहिर किया। साथ ही कहा कि बिलावल भुट्टो आइएसआइ व पाकिस्तानी फौज के आला अधिकारियों के इशारों पर नाच रहे हैं। भुट्टो अपने नाना जुल्फिकार अली भुट्टो का इतिहास पढ़ लेते तो आधारहीन व कटुता से भरे बयान देने में शर्म महसूस करते। बिलावल एक असफल मंत्री हैं।
मर्डर?परिजनों का आरोप हत्या कर फेंका गया उसे गली में पुलिस जुटी जांच में
वह अपने देश की जनता को मान्य नहीं हैं। यह हताशा है, जो उनके बयानों में झलकती है। इस दौरान पुतला दहन करने वालों में भक्ति शर्मा, राहुल तिवारी, अतुल दुबे, जय रोहाणी, ईशान नायक, अर्णव तिवारी, राहुल कपूर, श्रीकांत वर्मा, शुभम अरिहंत, रविंद्र तिवारी, शरद विश्वकर्मा, अनिकेत रावत, अंकित पाठक, आर्यन मिश्रा, प्रशांत गुप्ता, विवके सिंह, रणेश खरे, पीयूष समदड़िया, हर्षित राय, वैभव चौरसिया, शिवा रैकवार, गौरव मांझी, अंकित सिंह, प्रखर चौबे, गणेश सोंधिया, रोहन वैद्य, अंशु गुप्ता, समरजीत सिंह, आशु रजक सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



