Breaking News

शख्स ने ऑनलाइन मंगवाया था लैपटॉप, घर पहुंचे डिब्बे में से निकला ‘कुत्तों का खाना’!

हर जगह ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड आजकल लोगों के लिए घर का सामान खरीदना भी आसान हो गया है क्योंकि हमारे हाथ में छोटे से गैजेट यानि मोबाइल के ज़रिये सारा काम हो जाता है. कहां छोटी-छोटी चीज़ों के लिए बाज़ार भागना पड़ता है और कहां अब एक क्लिक पर चीज़ें सामने हाज़िर हो जाती हैं. हालांकि इससे जुड़े हुए अपने रिस्क भी हैं, जो कई बार भारी पड़ जाते हैं. एक ऐसी ही घटना में शख्स ने लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उसके घर पर कुत्तों का खाना डिलीवर हो गया.

ये घटना इंग्लैंड के डेब्रीशायर की है. यहां रहने वाले एक 61 साल के एलन वुड (Alan Wood) ने अपनी बेटी के लिए क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन लैपटॉप (Man Ordered Laptop Got Dog Food Instead) ऑर्डर किया था, लेकिन जब उनके घर पर पार्सल पहुंचा तो शख्स का दिमाग ही खराब हो गया क्योंकि डिब्बे में कुछ और ही था.

MacBook Pro की जगह निकला डॉग फूड
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपनी बेटी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़ॉन से एक एप्पल का MacBook Pro लैपटॉप ऑर्डर किया था. इसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा थी. रिटायर्ड आईटी मैनेजर एलन वुड (Alan Wood) के घर पर जब पार्सल पहुंचा तो उसके अंदर से लैपटॉप के बजाय दो पैकेट डॉग फूड निकला, जिसे देखकर वो दंग रह गए. उन्होंने जब कंपनी से संपर्क करना चाहा तो पहले उनकी ओर से रिफंड से भी इनकार कर दिया गया था लेकिन बाद में कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ.

20 साल से ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं एलन
रिपोर्ट के मुताबिक एलन ने कहा कि वो पिछले 20 साल से Amazon से सामान मंगा रहे हैं और उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई. इस बार उन्हें कुछ अलग ही सिचुएशन से दो चार होना पड़ा. हालांकि कंपनी ने उनसे बाद में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्हें पूरे पैसे वापस किए. एलन की किस्मत अच्छी थी कि उनके साथ ऐसा हुआ, लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जहां ग्राहकों को कभी सामान के बदले आलू और प्याज़ तक डिलीवर किए जा चुके हैं.

हर जगह ऑनलाइन शॉपिंग फ्रॉड आजकल लोगों के लिए घर का सामान खरीदना भी आसान हो गया है क्योंकि हमारे हाथ में छोटे से गैजेट यानि मोबाइल के ज़रिये सारा काम हो जाता है. कहां छोटी-छोटी चीज़ों के लिए बाज़ार भागना पड़ता है और कहां अब एक क्लिक पर चीज़ें सामने हाज़िर हो जाती हैं. हालांकि इससे जुड़े हुए अपने रिस्क भी हैं, जो कई बार भारी पड़ जाते हैं. एक ऐसी ही घटना में शख्स ने लैपटॉप ऑर्डर किया था, लेकिन उसके घर पर कुत्तों का खाना डिलीवर हो गया.

ये घटना इंग्लैंड के डेब्रीशायर की है. यहां रहने वाले एक 61 साल के एलन वुड (Alan Wood) ने अपनी बेटी के लिए क्रिसमस के गिफ्ट के तौर पर ऑनलाइन लैपटॉप (Man Ordered Laptop Got Dog Food Instead) ऑर्डर किया था, लेकिन जब उनके घर पर पार्सल पहुंचा तो शख्स का दिमाग ही खराब हो गया क्योंकि डिब्बे में कुछ और ही था.

See also  Indore Crime:इंदौर में लोहा व्यापारी को चाकू मारे और लूट लिए दस लाख रुपए - 

MacBook Pro की जगह निकला डॉग फूड
डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक शख्स ने अपनी बेटी के लिए ऑनलाइन शॉपिंग साइट अमेज़ॉन से एक एप्पल का MacBook Pro लैपटॉप ऑर्डर किया था. इसकी कीमत एक लाख से भी ज्यादा थी. रिटायर्ड आईटी मैनेजर एलन वुड (Alan Wood) के घर पर जब पार्सल पहुंचा तो उसके अंदर से लैपटॉप के बजाय दो पैकेट डॉग फूड निकला, जिसे देखकर वो दंग रह गए. उन्होंने जब कंपनी से संपर्क करना चाहा तो पहले उनकी ओर से रिफंड से भी इनकार कर दिया गया था लेकिन बाद में कंपनी को अपनी गलती का एहसास हुआ.

See also  तलाक पर केरल हाईकोर्ट का बड़ा फैसला:ईसाई कपल को डाइवोर्स के लिए सालभर सालभर करना होगा ये काम

20 साल से ऑनलाइन सामान मंगा रहे हैं एलन
रिपोर्ट के मुताबिक एलन ने कहा कि वो पिछले 20 साल से Amazon से सामान मंगा रहे हैं और उन्हें कोई भी परेशानी नहीं हुई. इस बार उन्हें कुछ अलग ही सिचुएशन से दो चार होना पड़ा. हालांकि कंपनी ने उनसे बाद में अपनी गलती के लिए माफी मांगते हुए उन्हें पूरे पैसे वापस किए. एलन की किस्मत अच्छी थी कि उनके साथ ऐसा हुआ, लेकिन इससे पहले भी कई मामले ऐसे आ चुके हैं, जहां ग्राहकों को कभी सामान के बदले आलू और प्याज़ तक डिलीवर किए जा चुके हैं.

See also  UN में भारत ने कहा- आतंकवाद ग्लोबल चैलेंज:इससे लड़ने के लिए दुनिया को एकजुट होना होगा

दीपिका पादुकोण ने किया FIFA वर्ल्ड कप ट्रॉफी का इनॉगरेशन:दीपिका ट्रॉफी लॉन्च करने वाली पहली भारतीय बनीं,

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights