
ऑप्टिकल भ्रम वाले तस्वीरों में छुपी चीजों को खोजना दिमाग की कसरत करने से कम नहीं होता. अगर आर्टिस्ट ने खूब चतुराई से तस्वीर बना दी, फिर तो उसे खोजने में दिमाग का झुंझला जाना तय हो जाता है. लेकिन ऐसी तस्वीरों का मकसद सिर्फ आपके दिमाग को झकझोरना नहीं होता, बल्कि आपकी समझदारी और बुद्धिमानी को परखना भी होता है. भ्रम वाली इन पहेलियों को सुलझाने में लोगों को यह महसूस होता है कि दिमाग पहले से ज्यादा शार्प हो सकता है. यही वजह है कि तस्वीर वाली चुनौतियां लोगों को बेहद पसंद है.
ऑप्टिकल भ्रम वाली तस्वीर में एक महिला हाथ में कुत्ते का पट्टा लेकर अपने पालतू जानवर को खोज रही है. लेकिन वो सॉफ्ट टॉयज के बीच में जाकर छुप गया. जिसे पहचानना मुश्किल हो गया. अब बेचारी मालकिन अपने डॉगी के लिए परेशान हो रही है. इसलिए आपको 7 सेकेंड में डॉगी को खोजकर उस महिला की मदद करनी होगी.