Breaking News

घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध रूपसेगैस रिफिलंग करते हुए हुये आरोपी की तलाश, 9 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 2 तौल कांटा, 2 रिफ्लिंग मशीन जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

 घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में  अवैध रूपसेगैस रिफिलंग करते हुए हुये  आरोपी की तलाश,  9 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 2 तौल कांटा, 2 रिफ्लिंग मशीन जप्त

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

   थाना  प्रभारी हनुमानताल  श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनॉक 28-9-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कैंप में उमेश सोनकर अवैध रूप से आटो में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक अजय, सुधीर सिंह, महेन्द्र शुक्ला,  आरक्षक रामजी, गौरव, ब्रजेश द्वारा  मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ।

  जहॉ से उमेश सोनकर पुलिस को देखकर भाग गया, आटो मे गैस की रिफ्लिंग करा रहे भी पुलिस को आते देख कर भाग गये, मौके से 9 गैस सिलेण्डर जिसमे 2 खाली एवं 7 भरे हैं, 2 तौल कांटा, 2 गैस रिफ्लिंग मशीन  जिसमें रबर के पाईप लगे हैं  जप्त करते हुये उमेश सोनकर के द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डर से अवैध रूप से आटो में रिफलिंग करते हुये व्यवसायिक उपयोग करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285, भादवि 3, 7 ई.सी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की  सरगर्मी से तलाश जारी है।

See also  सूने मकान का ताला कुंदा तोडकर सोने चांदी के जेवर एवं नगदी रूपये चुराने वाला आरोपी गिरफ्तार , चुराये हुये नगदी रूपये सहित 1 लाख 25 हजार रूपये कीमती सोने चांदी के जेवर एवं घटना मे प्रयुक्त औजार जप्त*

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  भोपाल में Corona पर ब्रेक लगाने के लिए हॉटस्पॉट इलाके में हर व्यक्ति की होगी जांच
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights