घरेलू गैस सिलेण्डर से आटो में अवैध रूपसेगैस रिफिलंग करते हुए हुये आरोपी की तलाश, 9 घरेलू एलपीजी सिलेण्डर, 2 तौल कांटा, 2 रिफ्लिंग मशीन जप्त
श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि आज दिनॉक 28-9-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सिंधी कैंप में उमेश सोनकर अवैध रूप से आटो में घरेलू एलपीजी गैस सिलेण्डर से गैस रिफलिंग कर रहा है। सूचना पर उप निरीक्षक जितेन्द्र दुबे, प्रधान आरक्षक अजय, सुधीर सिंह, महेन्द्र शुक्ला, आरक्षक रामजी, गौरव, ब्रजेश द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गयी ।
जहॉ से उमेश सोनकर पुलिस को देखकर भाग गया, आटो मे गैस की रिफ्लिंग करा रहे भी पुलिस को आते देख कर भाग गये, मौके से 9 गैस सिलेण्डर जिसमे 2 खाली एवं 7 भरे हैं, 2 तौल कांटा, 2 गैस रिफ्लिंग मशीन जिसमें रबर के पाईप लगे हैं जप्त करते हुये उमेश सोनकर के द्वारा घरेलू एलपीजी सिलेण्डर से अवैध रूप से आटो में रिफलिंग करते हुये व्यवसायिक उपयोग करना पाये जाने पर आरोपी के विरूद्ध धारा 285, भादवि 3, 7 ई.सी. एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी की सरगर्मी से तलाश जारी है।
- थाना ओमती एवं घमापुर अंतर्गत जुए के फड़ों पर छापा, 12 जुआडी पुलिस गिरफ्त
- जबलपुर क्राइम ब्रांच की शहपुरा स्थित नकली पोल्ट्री फीड के कारखाने पर रेड
- टोल टैक्स के ठेकेदारों को 5 -5 साल की सज़ा अमित खम्परिया, रज्जन ठाकुर, श्रीकांत शुक्ला सहित 6 फरार घोषित
- दैनिक पंचांग आज का पंचांग शुभ पंचांग 28 सितंबर 2021
- कर्ज चुकाने हेतु हवाई फायर कर मोबाइल पर धमकाते हुये 20 लाख रूपये की मांग करने वाले आरोपी गिरफ्तार
- चुराये हुये नगद 1 लाख 90 हजार रूपये एवं 2 मोटर सायकिलें जप्त
- क्राईम ब्रांच एवं थाना लार्डगंज पुलिस की संयुक्त कार्यवाहीनकली पान मसाला राजश्री व विमल गुटका बेचने वाला पुलिस गिरफ्त में
- क्राईम ब्रांच तथा थानाविजयनगरबेलबागपुलिस कीसंयुक्तकार्यवाहीराशनकीकालाबाजारी में लिप्त गोदाम संचालक सहित राशन दुकान संचालक एवं लोडिंग वाहन चालक पकड़े गये
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 25सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- थानागोहलपुरपुलिस ने वर्ष 2009में दमोहनाका क्षेत्र से गुमी 16 वर्षिय गुमशुदा को तलाश कर 12 वर्ष बाद भोपाल से दस्तयाब कर किया परिजनों के सुपुर्द
- गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त
- OMG:10 करोड़ रुपए में बिका एक रुपए का सिक्का, इस प्रकार आप भी बन सकते हैं करोड़पति
- शख्स ने खरीदा था सपनों का आशियाना, खूनी गुड़िया ने किया स्वागत, पूछा ऐसा सवाल
- विजय नगर की चौपाटी के कारण होगा बहुत बड़ा हादसा कोन होगा जिम्मेदार दुकानदार या पुलिस?
- श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 20 सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दैनिक राशिफल आज का राशिफल 19सितम्बर,2021
-
जानिए हम पीले चावल क्यों चढ़ाते हैं? इसका रहस्य और आसान उपाय
सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य संपर्क करें ज्योतिष की सभी समस्याओं का निदान 25 वर्षों का अनुभव के साथ






Users Today : 2
Users This Month : 97
Total Users : 233055
Views Today : 3
Views This Month : 154
Total views : 54016



