Breaking News

गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश, 75 लीटर कच्ची शराब जप्त श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम न्यूज

 गधेरी के जंगल में कच्ची शराब उतारने के ठिकाने पर खमरिया पुलिस की दबिश 75 लीटर कच्ची शराब जप्त


श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर क्राइम न्यूज

कच्ची शराब बनाने हेतु 36 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 6600 लीटर लाहन एवं शराब की 2 भट्टियॉ की गयी नष्ट

       पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ एवं अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियेां को चिन्हित करते हुये प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

                   आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं नगर पुलिस अधीक्षक रांझी श्री एम.पी. प्रजापति के मार्ग निर्देशन मे थाना प्रभारी खमरिया, सुश्री निरूपा पाण्डे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा पारस पानी भेालक घाट में दबिश देते हुये 36 ड्रमों में भरा हुआ लगभग 6600 लीटर लाहन नष्ट करते हुये 75 लीटर कच्ची शराब जप्त की है।

                   थाना खमरिया में आज दिनॉक 23-9-21 को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम गधेरी के पास पारस पानी भोलक घाट गौर नदी के किनारे एक व्यक्ति अवैध रूप से कच्ची शराब बेचने के उद्देश्य से उतार रहा है। विश्वसनीय मुखबिर की सूचना पर योजनाबद्ध तरीके से  पारस पानी भोलक घाट गौर नदी के किनारे दबिश दी जहॉ 2 भट्टियॉ लगी हुई एवं एक व्यक्ति कच्ची शराब उतारते दिखा जो पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम स्वराज कोल उम्र 30 वर्ष निवासी खरहर घाट जैतपुरी बरेला बताया, आसपास चैक किया  तो 36 ड्रमों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन तथा  2 नीले एवं 1 पीेले रंग के केन में 75 लीटर कच्ची शराब भरी हुई मिली जिससे तीक्ष्ण गंध आ रही थी, जो मानव जीवन के लिय अनुपयुक्त प्रतीत हो रही थी,  लाहन एवं भट्टियों को नष्ट करते हुये 75 लीटर कच्ची  जहरीली शराब जप्त कर स्वराज कोल के विरूद्ध धारा 34(2) 49(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

See also  महिला पुलिस से अभद्रता

 उल्लेखनीय भूमिका  अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने मे थाना प्रभारी खमरिया श्री निरूपा पाण्डे , सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल,  प्रधान आरक्षक विनोद द्विवेदी, आरक्षक नीलकंठ पटेल, गौरव यादव, अनिरूद्ध बघेल, तिलक सिंह आकाश, आशीष, शिवप्रसाद, अजय की सराहनीय भूमिका रही।


See also  कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक जबलपुर तथा नगर निगम कमिशनर ने संयुक्त रूप से मतगणना स्थल एमएलबी स्कूल का भ्रमण कर का लिया जायजा, By manu Mishra 14जुलाई2022

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष 
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights