
बहुत गजब का उपये धनवान बनना हर व्यक्ति का सपना होता है. इसके लिए वह कई प्रकार के जतन भी करता है. लेकिन बहुत से लोगों की यह शिकायत होती है कि अथक परिश्रम करने के बाद भी उन्हें मनचाहा धन और उन्नति नहीं मिल पाती. इसके अलावा जो धन मिलता है, वह भी उनके पास रुक नहीं पाता. ज्योतिष शास्त्र में धन आगमन और धन में ठहराव के उपाय बताए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप भी लाभान्वित हो सकते हैं. यदि आप भी उन व्यक्तियों में से एक हैं, जिनके साथ यह समस्या है तो आज हमें भोपाल के रहने वाले लहसुन के कुछ ऐसे उपाय बताने जा रहे हैं, जिनको करने से आपकी किस्मत बदल सकती है, आइए जानते हैं कि क्या हैं वे उपाय.
-ज्यादातर लोग लहसुन को नजर दोष दूर करने के लिए इस्तेमाल करते हैं. लेकिन लहसुन के उपाय से आप धनवान भी बन सकते हैं. इसके लिए आपको अपने पर्स में लहसुन की एक कली रखनी होगी. यह उपाय आप शनिवार के दिन कर सकते हैं. ऐसा करने से आपको धन की कमी नहीं रहेगी.
-जिन लोगों के घर में पारिवारिक अनबन बनी रहती है, उन लोगों के लिए लहसुन का ये उपाय कारगर है. इसके लिए आप शनिवार के दिन एक पतली डंडी में लहसुन की सात कलियों को लगाकर अपने घर के आंगन या छत पर रख दें. ऐसा करने से घर में यदि नजर दोष की समस्या है तो वह दूर हो जाएगी, साथ ही आर्थिक परेशानियों से भी छुटकारा मिलेगा.
