Breaking News

Mpeb विजय नगर का ये कैसा मेंटनेंस? दुर्घटना का इन्तजार करते आधिकारी श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

Mpeb विजय नगर का ये कैसा मेंटनेंस? दुर्घटना का इन्तजार करते आधिकारी

श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी

Mpebजबलपुर विजय नगर संभाग के अंतर्गत कचनार सिटी के आगे सिन्हा क्लासेज के सामने नाले के बगल में यह ट्रांसफार्मर बिल्कुल खुला हुआ है इसके न बोर्ड है मैच में ढक्कन लगाया है न किसी प्रकार की सावधानी रखी गई है यहां पर कचरा बीनने वाले छोटे-छोटे बच्चे नाले के किनारे घूमते हैं मवेशी बकरी चराने वाले यहां पर बकरी और वह चलाते हैं किसी भी दिन बहुत बड़ी दुर्घटना यहां घटित हो सकती है
 क्योंकि सबसे ज्यादा लाइट का फोल्डर इसी नाले के किनारे लगेज ट्रांसफार्मर के यहां लाइनों से आता है मेंटेनेंस के नाम पर लीपापोती होती है चुपचाप तमाशा देखते हैं संबंधित अधिकारी कंप्लेंट करने के बावजूद यहां पर कोई कार्यवाही नहीं होती स्थानीय जनता यहां पर परेशान है आज पड़ोस के लोगों की सूचना के आधार पर बताया गया है कि हम लोगों की कंप्लेंट करने के बावजूद कोई भी रखरखाव की स्थिति बिजली विभाग द्वारा नहीं की गई जब बहुत बड़ा फाल्ट आता है तो बड़ी मुश्किल से यहां लाइन में नहाते हैं देखना यह है की mpebके अधिकारी कब तक आंखों में पट्टी बांधकर एसी केबिन में बैठे रहते हैं श्रम वीर भारत न्यूज़ सत्यता के साथ बगैर डर के सही खबर दिखाएगा सच्ची खबर और अच्छी खबर के साथ श्रम वीर भारत न्यूज़


पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष 

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

See also  दान करने के ये 10खास नियम इन नियमों के अनुसार दान करने से होगा असीमित लाभ
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights