असम में 10 साल में अलग-अलग पुरुषों के साथ 25 बार भागी विवाहित महिला
श्रम वीर भारत न्यूज़/क्राइम टुडे इंडिया
पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लगते ही पति द्वारा उसकी हत्या या तलाक देने के कई मामले सामने आ चुके हैं,
पत्नी के अवैध संबंधों की भनक लगते ही पति द्वारा उसकी हत्या या तलाक देने के कई मामले सामने आ चुके हैं, लेकिन असम के नगांव जिले में एक विवाहिता पिछले 10 सालों में अवैध संबंधों के चलते अलग-अलग पुरुषों के साथ 25 बार भाग चुकी है। वहीं उसका पति क्रोधित नहीं है। वह परिवार की खातिर अपनी पत्नी को फिर से अपनाने को तैयार है। जिले के ढिंग लहकर गांव निवासी महिला का 10 साल पहले गांव के ही युवक के साथ शादी हुई थी। उसके बाद से वह करीब 25 बार घर से भाग चुकी है। महिला के तीन बच्चे है, जिसमें सबसे छोटा तीन महीने का है। गत 4 सितंबर को महिला फिर मोहल्ले के युवक के साथ भाग गई। उसके बाद से वह लौटी नहीं है।
- क्या आप जानते हैं कि हम मूर्ति की परिक्रमा क्यों और कितनी करते हैं?
- क्या आप जानते हैं कि घर में कोन सा पेड़ पौधा लगाना धन के लिएअच्छा है या बुरा
- पायल और बिछिया का भारतीय परंपराओं में है बड़ा महत्व, जानिए इनसे जुड़ी लाभकारी मान्यताएं
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 4सितंबर2021 जबलपुर, भारत
- दुर्भाग्य से बचना तो जाने आप भी उधार लेते हैं ये 5 चीजें, तो ना ले जानिए क्या हो सकता है
- पुणे में 14 साल की बच्ची का अपहरण कर 8 लोगों ने किया रेप, सभी गिरफ्तार
- घोर अंधविश्वास: मध्य प्रदेश में बारिश के लिए महिलाओं ने लड़कियों को नग्न कर गांव में घुमाया
-
असम में 10 साल में अलग-अलग पुरुषों के साथ 25 बार भागी विवाहित महिला
पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि
रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष






Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



