Breaking News

आपकी हथेलियों में बना हो एम तो आप में हैं ये खासगुण श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलोजी वास्तु टिप्स टुडे

 आपकी हथेलियों में बना हो
  एम तो आप में हैं ये खासगुण

श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलोजी वास्तु टिप्स टुडे

 

आपकी हथेलियों में बना हो   एम तो आप में हैं ये                   खासगुण! श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलोजी वास्तु टिप्स टुडे

यदि आपकी हथेली की रेखाओं से M अक्षर की यह आकृति बनती है 

 कहते हैं हाथ की रेखाएं हमारे भूत, भविष्य और वर्तमान के बारे में बहुत कुछ बताती हैं।  शायद इसीलिए हमारी संस्कृति और इतिहास में हमेशा हाथ की रेखाओं को पढ़ने की परंपरा रही है।  अगर आप अपनी हथेली की रेखाओं को गौर से देखेंगे तो आपको खुद ही पता चल जाएगा कि आप कितने भाग्यशाली हैं।  हथेली में बनी भाग्य रेखा से आप यह भी जान सकते हैं कि आप अपनी कमाई से धनवान बनेंगे या कहीं से धन का लाभ मिलेगा।

  यदि आपकी हथेली की रेखाओं से M अक्षर की यह आकृति बनती है तो यह आपके व्यक्तित्व के बारे में बहुत कुछ कहती है।  जिन लोगों की हथेली में रेखा M अक्षर बनाती है, उनमें अंतर्ज्ञान शक्ति अधिक होती है।  विशेषज्ञों का मानना   है कि जिनकी हथेली में रेखाएं M अक्षर की आकृति बनाती हैं, वे अच्छे नेता होते हैं।  ऐसे लोग ज्यादातर पत्रकारिता, लेखन और शिक्षा जैसे क्षेत्रों को चुनते हैं।  इसका आमतौर पर यह भी मतलब है कि आप सौभाग्य लाए हैं।

See also  खुद में न सिमटे रहें, मेलजोल बढ़ाने से होंगे ये जबरदस्त फायदे

  इसका अर्थ यह हुआ कि यदि आपकी हथेलियों में भी M अक्षर की आकृति बनती है तो आप भविष्य में एक अच्छे नेता या किसी व्यवसाय समूह के मुखिया बन सकते हैं।  सामान्य तौर पर जिन लोगों के हाथ की रेखाओं में M अक्षर होता है, वे अपना रास्ता खुद बनाते हैं।  दूसरों के दिखाए रास्ते को ये कभी पसंद नहीं करते।  ये लोग अपने जीवन में समाज को बहुत कुछ देकर जाते हैं और लोग इनका नाम सालों तक याद रखते हैं।  अगर आपकी हथेलियों की रेखाएं भी M अक्षर बनाती हैं, तो आपको बधाई।  आप भाग्य से धन्य हैं, सामान्य तौर पर इसका मतलब यह भी है कि आप सौभाग्य लाए हैं।

पंडित मनु मिश्रा ज्योतिष आचार्य सिद्धि

 रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष की सभी समस्याओं के लिए संपर्क करें सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष

7999074663
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights