MP News: युवक को बंधक बनाकर चप्पलों से पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ पिटाई का वीडियो, जानिए क्या है मामला

सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर के बाहर एक व्यक्ति की मौत के बाद उसके परिजनों ने एक शख्स को पकड़कर चप्पल और जूतों से पीटा।
MP Jabalpur थाना बरगी अंतर्गत हुई अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार पत्नि के साथ अवैध सम्बंध?
सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर के बाहर एक व्यक्ति को बंधक बनाकर उसकी चप्पलों से पिटाई करने का मामला सामने आया है। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। मामला सिंगरौली जिले के ट्रामा सेंटर के बाहर का है, जहां एक व्यक्ति की मौत हो गई तो गुस्साए परिजनों ने वाहन मालिक को बांधकर उसकी पिटाई की।
जानकारी के अनुसार मदन सिंह (उम्र 26 वर्ष) लाला बैस का ट्रैक्टर चलाने का काम करता था। उसकी मौत हुई तो परिजनों ने आरोप लगाया कि लाला बैस के द्वारा उसके साथ मारपीट की गई है और उसके बाद उसकी मौत हुई है। इस पर गुस्साए परिजनों ने मदन सिंह की मौत के बाद ट्रामा सेंटर के बाहर ही लाला बैस को पकड़कर पहले उसे रेलिंग में बांध दिया, उसके बाद चप्पल और जूतों से मृतक की बहन, मां तथा भाई ने जमकर पिटाई कर दी। हालांकि वीडियो आने के बाद पुलिस पूरे मामले की जांच की बात कह रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।