Breaking News

रक्षाबंधन का महिलाओं को तोहफा:जबलपुर में मातृ शक्ति के लिए निःशुल्क चलेंगी 55 मेट्रो बसें By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

रक्षाबंधन का महिलाओं को तोहफा:जबलपुर में मातृ शक्ति के लिए निःशुल्क चलेंगी 55 मेट्रो बसें

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 


भाई-बहन के पवित्र पर्व रक्षाबंधन के अवसर पर महिलाओं के लिए 55 मेट्रों बसें निःशुल्क संचालित की जाएंगी। महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू के आग्रह पर शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत ये बसें चलाई जाएंगी। जिसमें माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों को किसी भी प्रकार का किराया नहीं देना पड़ेगा।

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐

महापौर ने बताया कि रक्षाबंधन पर्व को देखते हुए उन्होंने जबलपुर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड के अधिकारियों से चर्चा की एवं अपनी भावनाओं से अवगत कराया, जिसे स्वीकार करते हुए अधिकारियों ने रक्षाबंधन के अवसर पर शहरी परिवहन सेवा के अंतर्गत इन बसों को निःशुल्क चलाने पर अपनी सहमति दी।

See also  रक्षा मंत्री होते हुए भी सामान्य व्यक्ति थे मुलायम सिंह:1998 और 2008 में जबलपुर आए; कार्यकर्ताओं के बीच मनाया अपना जन्मदिन


इस संबंध में अधिकारियों के द्वारा दिशा निर्देश भी जारी किए गए हैं। महापौर ने बताया कि रक्षाबंधन के अवसर पर शहर की माताओं बहनों एवं मातृ शक्तियों के लिए उनकी ओर से उपहार है और आने वाले दिनों में वे इस तरह के और भी प्रयास करते हुए जनहित में निर्णय लेते रहेंगे।

[youtube https://www.youtube.com/watch?v=7qlsu0xnw6E?rel=0]
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights