पूजा के दौरान नारियल खराब हो जाए तो तो किस्मत खुल जाती है
श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी वास्तु शास्त्र
पूजा के दौरान नारियल खराब निकले तो बहुत लाभ
अक्सर पूजा के दौरान चढ़ाया गया नारियल खराब हो जाता है। ऐसे में ज्यादातर लोग इसे फेंक देते हैं और उन्हें डर लगता है कि कहीं कुछ अशुभ हो गया है, भगवान नाराज हैं या कोई दुर्घटना होने वाली है जैसे मन में बहुत सी बातें घूमने लगती हैं. इसलिए हम आपको बताने जा रहे हैं कि पूजा में चढ़ाया गया नारियल अगर खराब निकला हो तो उसे अशुभ नहीं माना जाता है। इसके पीछे कुछ कारण है।
नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता
नारियल को मां लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है। इनकी पूजा में नारियल का होना जरूरी है।
अगर पूजा में चढ़ाया गया नारियल खराब निकला हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि कुछ अशुभ होने वाला है, बल्कि खराब हुआ नारियल मिलना शुभ होता है. खराब नारियल को शुभ मानने के पीछे एक खास वजह है।
नारियल फोड़ते समय खराब हो
ऐसा माना जाता है कि अगर नारियल फोड़ते समय खराब हो जाता है तो इसका मतलब है कि भगवान ने प्रसाद स्वीकार किया है, इसलिए यह अंदर से पूरी तरह से सूख गया है। इतना ही नहीं यह मनोकामना पूर्ति का भी संकेत है। इस समय आप ईश्वर के सामने जो भी मनोकामनाएं व्यक्त करेंगे वह अवश्य ही पूरी होगी। वहीं अगर आपका नारियल सही से निकल जाए तो आप क्या करते हैं?
अगर नारियल फोड़ते समय आपका नारियल सही से निकल आता है तो उसे आपस में बांट लेना चाहिए। ऐसा करना अच्छा है।
- जरूर पढ़ेगौरी शंकर रुद्राक्ष के धनदायक
- असीमित चमत्कारी लाभ
- जरूर जानिएकुछ भी करने से पहले बोलो श्री सुंदरकांड
- जरूर पढ़ेजाने इन पांच गलतियों की वजह से घर में
- तर्जनी और मध्यमा उंगली बराबर होती हैं तो