Jabalpur: मादा बाघिन की खाल समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पूर्व कान्हा से लगे जंगल में किया था शिकार

Jabalpur: मादा बाघिन की खाल समेत आठ आरोपी गिरफ्तार, डेढ़ माह पूर्व कान्हा से लगे जंगल में किया था शिकारबालाघाट वन विभाग की टीम ने बाघिन की खाल के साथ आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीन आरोपी जबलपुर के सिहोरा से गिरफ्तार किए गए, पांच आरोपी मंडला जिले से पकड़े गए हैं। दो फरार आरोपियों की तलाश जारी है।
जबलपुर थाना पनागर अंतर्गत डकैती करने वाले 6 बदमाश गिरफ्तार, 2 बका, 2 रॉड, 1 हॅसिया, 1 चाकू जप्त
बालाघाट वन विभाग की टीम ने मादा टाइगर की खाल समेत आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने लगभग डेढ़ माह पूर्व कान्हा टाइगर रिजर्व से लगे हुए जंगल में मादा टाइगर का शिकार किया था। सीसीएफ बालाघाट एपीसी सेंगर ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम सिहोरा के समीप स्थित ढाबे में बैठे तीन व्यक्यिों के पास टाइगर की खाल है। सूचना पर कार्रवाई करते हुए वन विभाग की टीम ने तीनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर उनके पास से मादा टाइगर की खाल बरामद की। आरोपियों की निशानदेही पर पांच अन्य आरोपियों को मंडला से गिरफ्तार किया गया है। मादा टाइगर की उम्र लगभग चार साल थी और उसका शिकार डेढ़ माह पूर्व किया गया था।
फील्ड रेंजर यशपाल मेहरा ने बताया कि पूछताछ के लिए आरोपी बुधराम (उम्र 40), धनेष (50 साल) तथा चरम सिंह (उम्र 45) को रिमांड पर लिया गया है। पांचों आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। आरोपियों ने बताया कि मुख्य आरोपी संतोष मरावी तथा भोजरात ने टाइगर का शिकार किया था। टाइगर की खाल में रुपये की बारिश होती है। इस अंधविश्वास के कारण वह बालाघाट में तांत्रिक से संपर्क करने आये थे। फरार दोनो आरोपियों की तलाश जारी है।





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



