Breaking News

जाने किस लापरवाही की वजह से ऋतिक रोशन को खूब पीटते थे मम्मी-पापा, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

जाने किस लापरवाही की वजह से ऋतिक रोशन को खूब पीटते थे मम्मी-पापा, एक्टर ने खुद किया था खुलासा

जाने किस लापरवाही की वजह से ऋतिक रोशन को खूब पीटते थे मम्मी-पापा, एक्टर ने खुद किया था खुलासामिडिया फाइल

Hrithik Roshan Facts: ऋतिक ने एक बार बताया था कि बचपन में उनके मम्मी-पापा उन्हें एक खास वजह से खूब पीटा करते थे. ऋतिक के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था. क्या थी वजह चलिए आपको बताते हैं. 

|ऋतिक रोशन अज्ञात तथ्य

ऋतिक रोशन Unknown Facts: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं. ऋतिक रोशन को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि उनके किलर लुक्स और डांस के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. ऋतिक रोशन ने साल 2000 की फिल्म 'कहो ना प्यार है' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद ऋतिक इतने पॉपुलर हो गए थे कि इस दौरान उन्हें 30 हजार से भी ज्यादा शादी के प्रपोजल आए थे. हालांकि ऋतिक की फीमेल फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है.

ऋतिक ने शेयर किया मजेदार किस्सा

ऋतिक रोशन ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बचपन में खूब पिटाई होती थी. दरअसल, जब ऋतिक रोशन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तब कपिल ने उनसे पूछा था, "अमीरों के बच्चे भी शरारती होते हैं क्या और उनकी पिटाई होती है क्या?". जिस पर ऋतिक ने एक किस्सा सुनाते हुए इस सवाल का जवाब दिया था. एक्टर ने कहा था, "पता नहीं एक दिन कैसे मुझमें भूत आ गया. कुछ खाली बोतलें पड़ी थीं मेरे छत पर. बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर मैं रहा करता था. बोतलों को पहले मैंने देखा फिर नीचे देखा, फिर सोचने लगा कि कैसे ये बोतलें नीचे गिरेंगी? कैसा लगेगा? ये जानना बेहद जरूरी है. फिर एक बोतल नीचे गिरा दी, वो नीचे ठा करके गिर गईं बहुत मजा आया. इतना ज्यादा मुझे मजा आया कि मैं खाली बोतलों की ट्रे को साथ में ग्रिल पर ले आया. किस्सा सुनाते हुए ऋतिक ने कहा कि एक के बाद एक कर मैं सारी बोतलें नीचें फेंकने लगा". 

मम्मी-पापा से खाई खूब मार

ऋतिक रोशन आगे कहते हैं, " लोगों को मैं देख रहा हूं, इतनी बात मुझे समझ में नहीं आ रही थी कि किसी को अगर चोट लग जाएगी तो क्या होगा. किस्मत की बात रही कि किसी को लगी नहीं. उसके बाद मेरे पापा आ गए. मैं बता नहीं सकता कि क्या हुआ उसके बाद". ऋतिक की बहन सुनैना ने भी खुलासा किया था कि खाना न खाने की वजह से ऋतिक रोशन मम्मी-पापा से भी खूब पिटा करते थे. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, "मेरे पिताजी पराठे, भुर्जी, भुर्जी में जैम..जैम में चीज सब डालकर बनाया करते थे. पापा बोलते थे- डुग्गु कम ऑन ब्रेकफास्ट. मेरा मुंह सड़ जाता था".
मिडिया फोटो

Hrithik Roshan Facts: ऋतिक ने एक बार बताया था कि बचपन में उनके मम्मी-पापा उन्हें एक खास वजह से खूब पीटा करते थे. ऋतिक के इस खुलासे ने सभी को हैरान कर दिया था. क्या थी वजह चलिए आपको बताते हैं. 

|ऋतिक रोशन अज्ञात तथ्य

ऋतिक रोशन Unknown Facts: ऋतिक रोशन बॉलीवुड के ग्रीक गॉड कहलाते हैं. ऋतिक रोशन को सिर्फ उनकी एक्टिंग के लिए ही नहीं, बल्कि उनके किलर लुक्स और डांस के लिए भी खूब पसंद किया जाता है. ऋतिक रोशन ने साल 2000 की फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके साथ अमीषा पटेल नजर आई थीं. एक मीडिया रिपोर्ट की मानें तो इस फिल्म के बाद ऋतिक इतने पॉपुलर हो गए थे कि इस दौरान उन्हें 30 हजार से भी ज्यादा शादी के प्रपोजल आए थे. हालांकि ऋतिक की फीमेल फैन फॉलोइंग आज भी तगड़ी है.

See also  भारी पड़ेगा 'छोटे भाईजान' से पंगा, अब्दू के आंसुओं की कीमत चुकाएंगे ये कंटेस्टेंट

जबलपुर एमपी क्राईम ब्रांच एवं थाना अधारताल कि संयुक्त कार्यवाही, जुए के फड़ पर छापा, 9 जुआड़ी गिरफ्तार, नगद 1 लाख 04 हजार रूपये जप्त

ऋतिक ने शेयर किया मजेदार किस्सा

ऋतिक रोशन ने एक बार इस बात का खुलासा किया था कि उनकी बचपन में खूब पिटाई होती थी. दरअसल, जब ऋतिक रोशन कपिल शर्मा के शो में पहुंचे थे, तब कपिल ने उनसे पूछा था, “अमीरों के बच्चे भी शरारती होते हैं क्या और उनकी पिटाई होती है क्या?”. जिस पर ऋतिक ने एक किस्सा सुनाते हुए इस सवाल का जवाब दिया था. एक्टर ने कहा था, “पता नहीं एक दिन कैसे मुझमें भूत आ गया. कुछ खाली बोतलें पड़ी थीं मेरे छत पर. बिल्डिंग के 13वें फ्लोर पर मैं रहा करता था. बोतलों को पहले मैंने देखा फिर नीचे देखा, फिर सोचने लगा कि कैसे ये बोतलें नीचे गिरेंगी? कैसा लगेगा? ये जानना बेहद जरूरी है. फिर एक बोतल नीचे गिरा दी, वो नीचे ठा करके गिर गईं बहुत मजा आया. इतना ज्यादा मुझे मजा आया कि मैं खाली बोतलों की ट्रे को साथ में ग्रिल पर ले आया. किस्सा सुनाते हुए ऋतिक ने कहा कि एक के बाद एक कर मैं सारी बोतलें नीचें फेंकने लगा”. 

See also  सामी-सामी गाना पर जान्हवी कपूर ने किया डांस

मम्मी-पापा से खाई खूब मार

ऋतिक रोशन आगे कहते हैं, ” लोगों को मैं देख रहा हूं, इतनी बात मुझे समझ में नहीं आ रही थी कि किसी को अगर चोट लग जाएगी तो क्या होगा. किस्मत की बात रही कि किसी को लगी नहीं. उसके बाद मेरे पापा आ गए. मैं बता नहीं सकता कि क्या हुआ उसके बाद”. ऋतिक की बहन सुनैना ने भी खुलासा किया था कि खाना न खाने की वजह से ऋतिक रोशन मम्मी-पापा से भी खूब पिटा करते थे. इस बारे में बात करते हुए एक्टर ने कहा था, “मेरे पिताजी पराठे, भुर्जी, भुर्जी में जैम..जैम में चीज सब डालकर बनाया करते थे. पापा बोलते थे- डुग्गु कम ऑन ब्रेकफास्ट. मेरा मुंह सड़ जाता था”.

See also  अभिषेक बच्चन की टीम ने जीता प्रो कबड्डी लीग 9, ऐश्वर्या ने बेटी संग यूं मनाया जश्न
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights