कुछ भी करने से पहले बोलो
श्री सुंदर कांड की ये चौपाई, मिलेगी कामयाबी
श्रम वीर भारत न्यूज़/एस्ट्रोलॉजी धर्म टुडे 6 अगस्त
श्री सुंदर कांड की ये चौपाई, मिलेगी कामयाबी
कई बार लोग किसी काम को पूरी मेहनत और लगन से करते हैं, लेकिन जब तक ऐसा होता है तब तक वह काम खराब हो जाता है, अगर आपके साथ भी ऐसा ही होता है तो हनुमान जी का नाम लेकर सिर्फ एक चौपाई का जाप करने से आपका काम हो सकता है। यह चौपाई सुंदर कांड में दी जाती है।
ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐॐ ॐ ॐ ॐ ॐ ॐ
चौपाई :
प्रविसि नगर कीजे सब काज़ा।
ह्रदय राखी कोसलपुर राजा
गरल सुधा रिपु करहिन मिताई।
गोपद सिंधु अनल सीतलाई॥
सार –
किसी भी कार्य को करने से पहले भगवान श्री राम का स्मरण करने से सफलता मिलती है। क्योंकि जो ऐसा करता है, विष भी अमृत बन जाता है, शत्रु दोस्त बन जाता है, समुद्र रेत के जैसा हो जाता है, आग में ठंडक आ जाती है।
ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ
मान्यता क्या है?
ऐसा माना जाता है कि जब हनुमानजी माता सीता को खोजने लंका गए थे तो उन्हें इस कार्य की सफलता पर संदेह हुआ था। फिर उन्होंने श्रीराम का ध्यान करके रावण की सोने की लंका में प्रवेश किया और अपने काम में सफल रहे।
इसलिए माना जाता है कि कोई भी काम करने से पहले या इंटरव्यू आदि से पहले इस चौपाई को बोलकर और श्री राम का स्मरण करने से हर काम हो जाता है।
तुलसीदास ने महर्षि वाल्मीकि की रामायण के आधार पर रामचरितमानस की रचना की है। सुंदरकांड रामचरितमानस की पांचवी सीढ़ी है। इसमें हनुमान जी के गुण और कीर्ति के बारे में बताया गया है।
ॐ श्री रामदुताएं नमः इस मंत्र का 108 बार जप करें चमत्कारी परिणाम मिलेंगे।
ॐ (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ॐ
- कब बनेगा आपका घर कब आएगी आपकी कार
- जरूर पढ़ेजरूर जानिए कब नहीं धारण करना चाहिए किसी ग्रह से संबंधित है रत्न
- जरूर पढ़ेमंगलवार के दिन कैसे करें सुंदरकांड का पाठ
- दैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 11 अगस्त
- जरूर जानिएकैसा हो आपका पूजा घर जानने के लिए
- Must readसुखी वैवाहिक जीवन के सटीक उपाय कैसे
- Must readजाने चार धाम और उनके अद्भुत रहस्य
- Must readक्या आप अपनी जूते और चप्पल सही जगह उतारते हैं
- Must readएक पुलिस स्टेशन ऐसा भी
- जरूर पढ़ेआटे के दिए क्यों जलाते
- जरूर पढ़ेगौरी शंकर रुद्राक्ष के धनदायक
- असीमित चमत्कारी लाभ
- जरूर पढ़ेंदैनिक पंचाग आज शुभ पंचांग 8 अगस्त
- जरूर पढ़ेदैनिक पंचांग आज का शुभ पंचांग 10 अगस्त