Breaking News

आरोपियों का आतंक:पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला,पुलिस की वर्दी भी फाड़ी By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP

आरोपियों का आतंक:पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर हमला,पुलिस की वर्दी भी फाड़ी  अपराधी मस्त पुलिस प्रशासन पस्त 

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur MP 

शराब के लिए रूपए की मांग करते हुए शीतला माई के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में बीती रात को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रुपए न मिलने पर आरोपियों ने चाकू से हमला भी कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर घमापुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अभी भी फरार हैं।

तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया

शराब के लिए रूपए की मांग करते हुए शीतला माई के पास स्थित एक पेट्रोल पंप में बीती रात को तीन युवकों ने जमकर हंगामा किया। पेट्रोल पंप कर्मचारियों से रुपए न मिलने पर आरोपियों ने चाकू से हमला भी कर दिया। घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पेट्रोल पंप संचालक की शिकायत पर घमापुर थाना पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर एक को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि दो अभी भी फरार हैं।

See also  सटोरिये नरेश ठाकुर के सट्टा लिखने के ठिकाने पर दबिश 28 सटोरियेगिरफ्तार, सट्टा खिलवाने वाले नरेश ठाकुर की तलाश By manu Mishra 11June,2022 29 हजार 380 रूपये नगद एवं सट्टा बुक, सट्टा पट्टी, जप्त

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐

शराब के लिए 2000 रुपए की मांग

घमापुर थाना पुलिस के मुताबिक देर रात शीतला माई के पास स्थित पेट्रोल पंप में बबिल कुचबंधिया, राज कुचबंधिया और अंकुल कोरी शराब के लिए 2000 रुपए की मांग करते हैं। जब पेट्रोल पंप कर्मचारीयो ने रुपए के लिए मना किया तो विवाद शुरू हो जाता है। आरोपी बबिल अपने पास से चाकू निकालकर पेट्रोल पंप कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ हमला कर देता है। इस घटना में तीन पेट्रोल पंप कर्मचारियों सहित एक महिला जोकि पेट्रोल भरवाने आई थी उसे भी चोट पहुँची है। वारदात को अंजाम देने के बाद तीन आरोपी मौके से फरार हो जाते हैं।

See also  चोरी की मुरूम परिवहन करते हाईवा चालक पकड़ा गया, हाईवा मालिक की तलाश श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी क्राइम टुडे


घायल पेट्रोल पंप कर्मचारियों की शिकायत पर घमापुर थाना पुलिस बबिल,राज और अंकुल की तलाश मे जुट जाती है। पुलिस को सूचना मिलती है तीन ही आरोपी कुचबंधिया मोहल्ले के पीछे नाले में छिपकर बैठे है। घमापुर थाने में पदस्थ दो सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह और दिलीप मिश्रा जब बाबिल और दो साथियों को पकड़ने जाते है तो वहा पर मुख्य आरोपी बबिल उनके हाथ लग जाता है, आरोपी के पुलिस गिरफ्त मे आते ही आरोपियों के परिजन पुलिसकर्मी से भिड़ जाते है और हाथापाई करते है। विवाद बढ़ता देख थाने का स्टाफ कुचबंधिया मोहल्ले पहुँचता है जहाँ 15 से 20 लोग इकट्ठा होकर बबिल की गिरफ्तारी का विरोध करते है।

See also  पैट्रोलपंप में रूपये छीनने का प्रयास करने वाले दोनो आरोपी गिरफ्तार By manu Mishra 14July 2022


घमापुर थाने में पेट्रोल पंप संचालक अतुल रावत ,आयुष रावत और सब इंस्पेक्टर योगेंद्र सिंह, दिलीप मिश्रा की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। एक आरोपी बबिल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जबकि दो अभी भी फरार है। पुलिस ने बबिल पर जिलाबदर की कार्रवाई भी की है जो कि प्रस्तावित है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights