Breaking News

जबलपुर में तेरहवीं में जा रहे थे मां-बेटे:तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर, मौके पर ही मां-बेटे की मौत By manu Mishra 9,8,2022

 जबलपुर में तेरहवीं में जा रहे थे मां-बेटे:तेज रफ्तार हाईवा ने मारी टक्कर, मौके पर ही मां-बेटे की मौत

By manu Mishra 9,8,2022

मृतक नेहा बर्मन और उसका 3 वर्षीय बेटा निशांत बहादुर बर्मन।


(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); ⭐

जबलपुर-कटनी नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार से आ रहे हाईवा ने मां-बेटे की जान ले ली। दरअसल मां नेहा बर्मन (35) अपने 3 वर्षीय बेटे निशांत बहादुर और अपने देवर के साथ बाइक से तेरहवीं के कार्यक्रम में अपने रिश्तेदार के यहां गोहलपुर जा रहे थे। इसी दौरान जबलपुर-कटनी सड़क पर ग्राम चांटी के पास तेज रफ्तार हाईवा ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे मौके पर ही मां-बेटे की मौत हो गई। वहीं देवर गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

See also  कद्दू के अद्भुत फायदे सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष


अधारताल थाना प्रभारी शैलेश मिश्रा के मुताबिक मृतक का देवर सोनू बर्मन मोटरसाइकिल चला रहा था। तीनों चांटी के एक गांव के समीप पहुंचे तभी एक ढाबा के समीप तेज रफ्तार हाईवा ने सोनू की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसके कारण तीनों उछलकर सड़क पर जा गिरे। सड़क में गिरते ही सिर फटने से नेहा व उसके बेटे बहादुर की मौके पर ही मौत हो गई। थाना प्रभारी के मुताबिक हाईवा को जप्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights