Shramveerbharat news MP
ग्वालियर: नववर्ष के जश्न के बीच में महिला की हत्या, पलंग के नीचे पड़ी मिली लाश, बेटी और उसके प्रेमी पर शक
मध्यप्रदेश के ग्वालियर में एक महिला की चाकू से गोदकर हत्या करने का मामला सामने आया है। महिला की लाश उसके घर में ही पलंग के नीचे मिली है। फिलहाल महिला की लापता बेटी पर पुलिस को हत्या का शक है।

जब पूरा शहर 2022 को विदाई और नववर्ष के आगमन के जश्न में डूबा हुआ था, उसी दौरान ग्वालियर में एक महिला की नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया। ग्वालियर के हजीरा स्थित गदाईपुरा में महिला की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। ममता कुशवाहा का शव घर में बेड के नीचे रजाई में लिपटा मिला। महिला यहां किराए पर रहती थी। महिला की बेटी पूनम और उसके प्रेमी सोनू पर पुलिस को संदेह है। दोनों लापता हैं। बताया जा रहा है कि महिला की बेटी का प्रेमी 15 दिसंबर को जेल से छूटकर आया है।
पलंग के नीचे मिला शव
देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि गदाईपुरा मुहल्ले में किराए के मकान में रहने वाली एक महिला का शव पलंग के नीचे पड़ा हुआ है। पुलिस मौके पर पहुची तो लाश पड़ी मिली। मृतका नौनेरा की रहने वाली थी और यहां अपनी बेटी के साथ किराए के मकान में रहती थी, लेकिन मुहल्ले वालों ने बताया कि सुबह से ही उसकी बेटी लापता है। माना जा रहा है कि हत्या एक दिन पहले की गई है।
Mp News:इंदौर मेें युवती ने आठवीं मंजिल से कूद कर दे दी जान
अफसर मौके पर पहुंचे
सूचना मिलने पर एसएसपी अमित सांघी, सीएसपी रवि भदौरिया, थाना प्रभारी संतोष सिंह और फॉरेंसिक विशेषज्ञ अखिलेश भार्गव मौके पर पहुंचे। जिसके बाद जांच पड़ताल कर महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। सीएसपी रवि भदौरिया का कहना है कि प्रथम दृष्टया मामला हत्या का है। महिला के शरीर पर चाकुओं से गोदे जाने के निशान मिले हैं। पुलिस महिला की बेटी की तलाश कर रही है एक बार पूर्व में भी बेटी की गुमशुदगी की शिकायत लिखाई गई थी, जिसमें पुलिस ने बेटी को बरामद कर महिला के सुपुर्द किया था। मृतका भिंड जिले की रहने वाली है और चार महीने पूर्व ही यहां किराए के मकान पर रहने आई थी, पुलिस फिलहाल जांच पड़ताल कर रही है और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया है।

दो बार प्रेमी के साथ भाग चुकी है बेटी
भदौरिया ने बताया कि मृतका ममता की बेटी पूनम अपने प्रेमी के साथ दो बार घर छोड़कर भाग चुकी है। ममता ने उसके प्रेमी के खिलाफ थाने में केस भी दर्ज कराया था। दोनों बार पुलिस ने उसे गुजरात और भिण्ड से बरामद कर ममता के सुपुर्द भी किया था। वह प्रेमी से शादी करना चाहती है जबकि माँ इसके खिलाफ थी।
कोर्ट के आदेश पर टीआई पर हो चुका है केस दर्ज
एक बार पूजा की भिण्ड से बरामदगी के बाद उसने मेडिकल परीक्षण कराने से इनकार कर दिया था, तो पुलिस ने नहीं कराया। इसके खिलाफ ममता ने पुलिस पर आरोपी को बचाने का आरोप लगाते हुए न्यायालय में याचिका दायर कर दी थी, जिसमें कोर्ट ने तत्कालीन थाना प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज करने का आदेश दिया था।
15 दिन पहले ही जेल से छूटा है सोनू
पुलिस को पता चला है कि पूजा का प्रेमी सोनू 16 दिसम्बर को ही जेल से छूटकर आया है, लिहाजा आशंका है कि हत्या उसने ही अपनी प्रेमिका के साथ की है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के जरिये उनके भागने का पता करने की कोशिश में जुटी है।