Shramveerbharat news
Panna: थाना प्रभारी और प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते पकड़ाए, लोकायुक्त और पुलिस के बीच घटना को लेकर हुआ विवाद
पन्ना जिले के देवेंद्र नगर थाना में पदस्थ महिला टीआई और प्रधान आरक्षक को सागर लोकायुक्त ने रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया। मामले पर पुलिस और लोकायुक्त के बीच विवाद बढ़ा और मारपीट हो गई।

थाना प्रभारी, प्रधान आरक्षक रिश्वत लेते गिरफ्तार
पन्ना जिले के देवेन्द्र नगर थाना प्रभारी और एक प्रधान आरक्षक को सागर लोकायुक्त पुलिस ने रविवार की शाम रिश्वत लेते पकड़ा था। तभी लोकायुक्त पुलिस और देवेंद्र नगर थाना पुलिस के बीच विवाद हो गया, विवाद इतना बढ़ा कि मारपीट हो गई। घटना के बाद थाना प्रभारी घटनास्थल से फरार हो गई।
FIR से नाम काटने के एवज में ले रहे थे रिश्वत
जानकारी के अनुसार पन्ना जिले के देवेंद्र नगर के ग्राम दमन टोला में कुछ दिन पूर्व किसी विवाद पर गोली चलने की घटना घटित हुई थी। गोली लगने से तीन लोग घायल हुए थे और आरोपियों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने विजय यादव नाम के व्यक्ति को भी आरोपी बनाया था। इसमें थाना प्रभारी देवेंद्र नगर ज्योति सिंह सिकरवार और हवलदार अमर सिंह द्वारा एफआईआर से नाम काटने के बदले एक लाख रुपये की मांग विजय यादव से की गई थी और मामला 50 हजार रुपये में तय किया गया। रविवार का दिन तय पैसों के लेने देने के लिए तय हुआ था। इसी दौरान पीड़ित विजय यादव ने लोकायुक्त पुलिस सागर में रिश्वत मांगने की शिकायत कर दी।
महिला ने 3 महीने की बेटी को अस्पताल की तीसरी मंजिल से फेंका, पुलिस का एक्शन
टीआई और प्रधान आरक्षक फरार
रविवार को लोकायुक्त सागर की टीम पहुंची और पन्ना के देवेंद्र नगर थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार और प्रधान आरक्षक अमर सिंह को 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए उनके निवास से गिरफ्तार किया। आगे की कार्रवाई करने के लिए जब लोकायुक्त पुलिस ने टीआई ज्योति सिंह सिकरवार से पुलिस थाने चलने के लिए कहा तो टीआई ने मना कर दिया और अभद्र व्यवहार करना शुरू कर दिया, जिस पर लोकायुक्त निरीक्षक मंजू सिंह ने टीआई को एक चांटा मार दिया और पुलिस थाना लेकर पहुंची, लेकिन वहां भी विवाद होने लगा। इसी बीच मौका पाकर प्रधान आरक्षक अमर सिंह मौके से फरार हो गया और देवेन्द्र नगर पुलिस को जानकारी लगी कि लोकायुक्त पुलिस ने टीआई को चांटा मार दिया तो देवेंद्र नगर थाना पुलिस के स्टॉप व लोकायुक्त पुलिस में विवाद हो गया। विवाद इतना बड़ा कि दोनों के बीच मारपीट की घटना घटित हो गई। इसमें देवेंद्र नगर पुलिस द्वारा लोकायुक्त डीएसपी राकेश खड़के, निरीक्षक मंजू सिह, आरक्षक आशुतोष व्यास सहित अन्य के साथ मारपीट कर दी और घटना के बाद थाना प्रभारी ज्योति सिंह सिकरवार भी वहां से फरार हो गई। फिलहाल लोकायुक्त पुलिस ने जिले के एसपी और वरिष्ठ अधिकारियों को मामले में जानकारी दी है।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



