Shramveerbharat news MP
MP: बैतूल में नाबालिग से रेप, उपद्रवियों ने आरोपी की कार जलाई, क्षेत्र में तनाव के बाद भारी पुलिस बल तैनात
मध्यप्रदेश के बैतूल जिले में एक अधेड़ उम्र के व्यक्ति ने 11 साल की बच्ची से रेप किया। घटना की जानकारी क्षेत्र में फैलने के बाद तनाव फैल गया और उपद्रवियों ने आरोपी की कार जला दी। फिलहाल मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है।

घटनास्थल पर मौजूद पुलिस बल
घटना को लेकर कुछ उपद्रवियों ने आरोपी के घर के सामने खड़ी उसकी कार में आग लगा दी, जिसे तत्काल बुझा दिया गया । क्षेत्र में तनाव पैदा होने और उपद्रवियों को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने हल्का बल का प्रयोग किया। घटना की जानकारी मिलते ही पूरे जिले से पुलिस बल घटनास्थल पर पहुंच गया। देर रात तक पुलिस बल घटनास्थल पर मौजूद था। इस दौरान कुछ उपद्रवियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया।
घटना को लेकर बैतूल एडिशनल एसपी नीरज सोनी का कहना है कि एक अधेड़ व्यक्ति ने बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात की है। शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। इस बात को लेकर कुछ युवकों में आक्रोश था उनको समझाइश दी गई। लेकिन आक्रोश बढ़ने पर हल्का बल प्रयोग कर उनको तितर-बितर किया गया। जिले का पूरा बल इकट्ठा कर लिया गया है। आरोपी की तलाश में पार्टी भी रवाना हो गई है। स्थिति अभी सामान्य है कार जलाने का प्रयास किया गया, उसको तत्काल बुझाया गया, जो उपद्रवी हैं उनकी पहचान कर ली गई है और उनको हिरासत में लिया है।