Mp news Jabalpur crime todey
गुमशुदा का संदिग्ध परिस्थितियों में कुए के पानी में शव मिला
By manu Mishra shramveerbharat news 8,8,2022
थाना संजीवनी नगर मे आज दिनांक 7-8-22 को संजीवनी नगर स्थित लाल बिल्डिंग के सामने बंधन बैंक के पीछे कुआ के पानी के अंदर पानी में एक व्यक्ति का शव हाने की सूचना पर थाना प्रभारी संजीवनी नगर सुश्री शोभना मिश्रा हमराह स्टाफ के पहुंची, कुए के पानी से शव को निकलवाया गया।
भरत विश्वकर्मा उम्र 25 वर्ष निवासी ग्राम मुकुनवारा थाना बरगी ने बताया कि भाई राजेश विश्वकर्मा उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम मुकुनवारा से दिनांक 3-8-22 की रात लगभग 11 बजे मोबाइल पर बात हुयी थी जिसने कहा था कि मैं अपेक्स अस्पताल से बुकिंग लेकर बाहर जा रहा हूॅ। जिसके वापस न आने एवं मोबाइल बंद होने के कारण उसने थाना बरगी मे दिनॉक 6-8-2022 को सूचना दी थी जिस पर गुम इंशान कायम किया गया था ।
आज उसके भाई राजेश विश्वकर्मा का शव एवं एक्टिवा गाडी संजीवनी नगर स्थित लाल बिल्डिंग के सामने बंधन बैंक के पीछे कुआ के पानी के अंदर मिले है भाई के दोनो हाथ एक्टीवा से बंधे है तथा दोनो पैर भी बंधे हैे ।
घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, नगर पुलिस अधीक्षक बरगी सुश्री प्रियंका शुक्ला (भा.पु.से.) एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोरखपुर सुश्री प्रतिष्ठा राठौर तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल तथा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) स्वयं भी मौके पर पहुंचे।
वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. डॉक्टर नीता जैन की उपस्थति में पंचनामा कार्यवाही कर शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मर्ग कायम कर जांच में लिया गया।
(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});