भोपाल शर्मनाक!: 3 साल से अपनी ही बेटी से कर रहा था रेप कलयुगी बाप
श्रम वीर भारत न्यूज़/क्राइम/टुडे
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में
भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बाप-बेटी के पवित्र रिश्ते को तोड़े जाने का मामला सामने आया है, जहां एक जवान पिता तीन साल से अपनी ही बेटी के साथ रेप कर रहा था. भोपाल पुलिस ने कहा कि 19 वर्षीय एक लड़की ने शिकायत की है कि उसके पिता पिछले तीन वर्षों से उसके साथ बलात्कार कर रहे हैं।
पिछले मंगलवार को भी लड़की के पिता ने उसके साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की और धमकी दी कि वह किसी को बताने की हिम्मत नहीं करेगा नहीं तो वह उसके छोटे भाई और उसकी मां को घर से निकाल देगा। आखिरकार अपने पिता की हरकत से तंग आकर लड़की ने अपनी मां को पूरी घटना के बारे में बताया. इसके बाद दोनों ऐशबाग थाने पहुंचे और पिता के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में कहा है कि उसके पिता ने तीन साल पहले उसके साथ पहली बार दुष्कर्म किया था, जब वह घर में अकेली थी तो उसके पिता ने किसी को बताने पर उसके नाबालिग भाई को जान से मारने की धमकी दी. पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर पोक्सो के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी बाओ को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है