Shramveerbharat news Jabalpur
Jabalpur: घर से निकले युवक की सड़क पर मिली रक्त रंजित लाश, पुलिस दोस्तों से कर रही पूछताछ

मध्यप्रदेश के जबलपुर में सड़क पर एक युवक की लाश मिली है। मामला सिहोरा थाना एरिया का है। फिलहाल, पुलिस मृतक युवक के दोस्तों से पूछताछ कर रही है।
जबलपुर जिले में सिहोरा थानान्तर्गत घर से निकले एक युवक की रक्त रंजित लाश सड़क किनारे मिली। युवक के शरीर पर धारदार हथियार से मारे गए घाव दिखाई पड़े। पुलिस ने हत्या का मामला दर्जकर विवेचना में ले लिया।
सीएसपी भावना मरावी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, गढ़िया मोहल्ला निवासी शिवम ठाकुर (25) शुक्रवार रात घर से खाना खाने के बाद घुमने के लिए निकला था, जिसकी रक्त रंजित लाश शुक्रवार सुबह सड़क किनारे मिली। युवक के शरीर पर धारदार हथियार के आधा दर्जन से अधिक घाव थे। पुलिस ने सूचना मिलने पर हत्या का मामला दर्जकर विवेचना में ले लिया है।
युवक की हत्या का कारण और आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिला है। युवक को अंतिम बार अपने दोस्तों के साथ देखा गया था। पुलिस ने उन दोस्तों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया है। पुलिस आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लेगी।





Users Today : 1
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today : 1
Views This Month : 137
Total views : 53999



