Shramveerbharat news
January 9, 2023
पत्नी से अवैध संबंध का था शक, दोस्त को घर बुलाकर सीने में दाग दी गोली
महाराष्ट्र के नागपुर में एक हिस्ट्रीशीटर ने पत्नी से अवैध संबंध के शक में अपने ही दोस्त की हत्या कर दी और शव को घर में छोड़कर फरार हो गया. आरोपी ने दोस्त को अपने घर बुलाया और फिर उसके सीने में दो गोली मार दी. मौके पर ही शख्स की मौत हो गई.

महाराष्ट्र के नागपुर में उस समय सनसनी फैल गई जब हिस्ट्री शीटर ने दिन दहाड़े एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. बताया जा रहा है कि ये गोली अवैध संबंधों के कारण मारी गई. मृतक का नाम अविनाश घुमडे है. उसके सीने में बदमाश ने 2 गोली मारी थी.
दरअसल गोली मारने वाला आरोपी दीपक घनचक्कर एक हिस्ट्री शीटर है और उस पर पहले से ही कई मामले दर्ज हैं. दीपक घनचक्कर और अविनाश घुमडे दोनों ही अच्छे दोस्त थे, दोनों का एक दूसरे के घर आना जाना था.
इस बीच दीपक को अपनी पत्नी के चरित्र पर संदेह हुआ और उसे पता चला की अविनाश और दीपक की पत्नी के अवैध संबंध है. इसके बाद दीपक ने अविनाश घुमडे को अपने घर बुलाया और बात करते हुए उसके सीने में दो गोली मारकर हत्या कर दी.
घटना को अंजाम देने के तुरंत बाद दीपक अपने घर में ताला लगाकर परिवार के साथ कहीं फरार हो गया. हिंगना पुलिस को जब इस हत्या की सूचना मिली तो मौके पर पहुंची पुलिस ने अविनाश के शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए नागपुर के सरकारी अस्पताल भेज दिया. पुलिस हिस्ट्री शीटर आरोपी दीपक घनचक्कर की तलाश में जुटी हुई है.





Users Today : 3
Users This Month : 90
Total Users : 233048
Views Today : 3
Views This Month : 140
Total views : 54002



