खैरागढ़ जिले की PVTG (विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह) बस्तियां आज भी बुनियादी सुविधाओं से महरूम हैं। PM-JANMAN योजना के तहत इन्हें बिजली पहुंचाने का वादा किया गया था, लेकिन वर्तमान में 9 बस्तियां अब भी अंधकार में डूबी हुई हैं। सड़क, स्वास्थ्य, और शिक्षा जैसी मूलभूत जरूरतों की कमी ने इन गांवों को विकास की मुख्यधारा से अलग कर दिया है।
PM-JANMAN योजना: इस योजना का उद्देश्य सुरक्षित आवास, स्वच्छ पेयजल, स्वास्थ्य, पोषण, स्वच्छता, और शिक्षा के साथ-साथ बेहतर सड़क और दूरसंचार संपर्क प्रदान करना है। इसका मकसद स्थायी आजीविका के अवसरों से PVTG बस्तियों को सशक्त बनाना है।
हालांकि, छत्तीसगढ़ राज्य पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (CSPDCL) की रिपोर्ट के अनुसार, झिलमिली, सिंगबोरा, ग्वालकुंडी, आमाटोला और अन्य बस्तियां अब तक बिजली कनेक्शन से वंचित हैं। इन क्षेत्रों में बुनियादी ढांचे की कमी और बारिश के मौसम में संपर्क कट जाने से स्थिति और गंभीर हो जाती है।
यह स्पष्ट है कि योजनाओं के बावजूद ज़मीनी हकीकत में बड़ा अंतर है।