Mp खबरें हटके :कई साल बाद बाबा श्री महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, सेल्फी लेने पर भड़कीं जया बच्चन –

हमारे देश के जाने माने अरबपति कारोबारी श्री अनिल अंबानी ने मंगलवार को अपनी पत्नी टीना अंबानी के साथ बाबा महाकाल के दर्शन किए। अनिल अंबानी ने गर्भगृह में बाबा महाकाल की पूजा अर्चना की और बाबा महाकाल का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अनिल अंबानी पीले रंग के शोला व सफेद अंग वस्त्र में दिखाई दिए। उन्होंने गर्भ गृह में बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया। महाकाल मंदिर के पुजारी पंडित आशीष ने मंत्रोच्चार के साथ पूजन व अभिषेक संपन्न करवाया। पूजा के बाद अनिल अंबानी और टीना अंबानी ने नंदी हॉल में बैठकर मंत्रों का जाप भी किया।
दसको बाद बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे अनिल अंबानी, बोले- वनवास खत्म हुआ
इंदौर में कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल के लोकार्पण समारोह में शामिल होने पहुंची जया बच्चन फोटोग्राफर्स के फोटो लेने पर भड़क गईं। उन्होंने गुस्से में ये तक कह दिया कि इन्हें नौकरी से निकाल देना चाहिए। दरअसल मंगलवार को जया बच्चन अपने पति और अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ इंदौर पहुंची थी, इस दौरान जब एयरपोर्ट पर फोटोग्राफर्स ने उनकी फोटो लेना चाहा तो वह भड़क गई और नाराजगी भरे स्वर में फोटो खींचने से मना कर दिया। इसके बाद वह अमिताभ बच्चन के साथ होटल के लिए रवाना हो गईं।






Users Today : 0
Users This Month : 87
Total Users : 233045
Views Today :
Views This Month : 137
Total views : 53999



