Breaking News

थाना कुण्डम अन्तर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur

(adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({});

 थाना कुण्डम अन्तर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार

By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur 

मृतक करता था झाड़फूक, झाड़फूक के बाद पत्नी के बाल झड़ने की शिकायत करने पर मृतक द्वारा विवाद करने पर बांस के डंडे से हमलाकर कर दी थी हत्या

थाना कुण्डम अन्तर्गत हुई वृद्ध की अंधी हत्या का खुलासा, आरोपी गिरफ्तार  By manu Mishra shramveerbharat news Jabalpur  मृतक करता था झाड़फूक, झाड़फूक के बाद पत्नी के बाल झड़ने की शिकायत करने पर मृतक द्वारा विवाद करने पर बांस के डंडे से हमलाकर कर दी थी हत्या


थाना कुण्डम अपराध क्रमांक 233/2022  धारा 302 भा.द.वि.
*नाम पता गिरफ्तार आरोपी -*
 रमेश कुंजाम पिता प्रताप सिंह कुंजाम उम्र 40 वर्ष निवासी  ग्राम सहदरा, कुण्डम
 *जप्ती* –  बांस का डंडा जप्त

             

 दिनांक  19-8-22 को ग्राम सहदरा एव मिडिल स्कूल के बीच रोड किनारे महुआ के पेड़ के पास एक व्यक्ति का शव पड़े होने की सूचना पर थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम तत्काल हमराह स्टाफ को लेकर पहुंचे जहंा बिहारी सिंह सैय्याम उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम सहदरा ने बताया कि वह ग्राम सहदरा का ग्राम कोटवार है, केरी टोला मेे आज मटकी फोड़ प्रतियोगिता का आयोजन था, जहॉ से वह लगभग 1 बजे अपने घर वापस आया था शाम लगभग 4-30 बजे उसे गांव के लोगों ने बताया कि मिडिल स्कूल और सहदरा के बीच रोड़ किनारे महुआ के पेड़ के पास किसी अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 65 वर्ष का शव खून से लथपथ पड़ा है सूचना मिलने पर पहुंचकर देखा तो अज्ञात मृतक उम्र लगभग 65 वर्ष का शव एवं पास में ही एक बांस का डंडा पड़ा मिला

See also  शिकायत पहुँची डीजीपी तक:रथ खींच रहे युवक के साथ पुलिस की मारपीट By manu mishra 2july2022

           

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) के निर्देश पर उप पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार, अति रिक्त पुलिस अधीक्षक उत्तर श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, एफएसएल डाक्टर नीता जैन एवं फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट, डॉग स्क्वाड मौके पर पहुंचे।

            

  वरिष्ठ अधिकारियों एवं एफ.एस.एल. टीम, डॉग स्क्वाड, फिंगर प्रिंट टीम की उपस्थति में घटना स्थल का निरीक्षण किया गया। अज्ञात मृतक की शिनाखत्गी के प्रयास किये गये शव पंचनामा कार्यवाही के दौरान मृतक के कोटी के जेब मे कुछ कागज मिले जिसमें मोबाइल नम्बर लिखे थे, नरेश यादव नाम के व्यक्ति को फोन कर अज्ञात शव की शिनाखत्गी करने हेतु बुलाया गया, नरेश यादव अपने रिश्ते के भाइयों के साथ पहुंचा जिसने अज्ञात मृतक का शव देख कर मृतक की पहचान अपने पिता किशोरी लाल यादव पिता चैतू लाल यादव उम्र 65 वर्ष निवासी ग्राम डालाखापा थाना निवास जिला मण्डला के रूप में की।

See also  जरूरतमंदों को बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन दिलाने के लिए सोनू सूद ने लॉन्च किया ऐप

              

शव को पीएम हेतु भिजवाते हुये मृतक किशोरीलाल के सिर माथेे एंव दोनों आंखों के बीच नाक में किसी ठोस वस्तु से अज्ञात व्यक्ति द्वारा मारकर चोट पहुॅचाकर हत्या करना पाये जाने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध धारा 302 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर प्रकरण विवेचना में लिया गया।

             

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा आरोपी की पतासाजी कर शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर उत्तर/यातायात श्री प्रदीप कुमार शेण्डे, उप  पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमति अपूर्वा किलेदार के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

               गठित टीम केा पतासाजी के दौरान ज्ञात हुआ कि ग्राम सहदरा निवासी रमेश कुंजाम जंगल की ओर भागता हुआ जा रहा था, संदेही रमेश कंुजाम उम्र 40 वर्ष को घर से अभिरक्षा में लेकर सघन पूछताछ की गई तो पाया गया कि मृतक किशोरी लाल यादव झाड़फूंक का काम करता था, लगभग 2 वर्ष पूर्व रमेश कंुजाम के घर पर झाड़फूक किया था उसके बाद रमेश कंुजाम की पत्नी के बाल झड़ने लगे थे, लगभग 1 वर्ष पूर्व रमेश कुंजाम ने किशोरी लाल से शिकायत की थी कि जब से तुमने झाड़फूक की है उसकी पत्नी के बाल झड़ रहे हैं तुमने बिगाड़ दिया है ठीक करो, इस बात पर दोनों में कहासुनी हुई थी, दिनंाक 19-8-22 को किशोरी लाल यादव ग्राम सदहरा में झाड़फूक करने आ रहा था, रास्ते में रमेश कंुजाम केा दिख गया, जो पीछा करता हुआ गया और मिडिल स्कूल के पास किशोरी लाल केा रोककर पुनः बोला कि तुम्हारे द्वारा झाड़फूक करने के बाद उसकी पत्नी के बाल झड़ रहे हैं तुमने ठीक नहीं किया मैं तुमको देख लूंगा जिस पर दोनो में विवाद हो गया, आवेश में आकर रमेश कुंजाम ने किशोरी लाल का बंास का डंडा छीनकर किशोरी लाल के सिर एवं माथेे में मार दिया जिससे किशोरी लाल जमीन पर गिर पड़ा तो बांस का डंडा पास में ही फैंककर जंगल के रास्ते से भागता हुआ अपने घर चला गया था।

See also  शातिर बदमाश अफसर पादा अंसारी जिसके विरूद्ध 19 अपराध पंजीबद्ध है को जारी एन.एस.ए. के वारंट में विधिवत गिरफ्तार कर जेल भेजा गया By manu Mishra 16 July 2022


 *उल्लेखनीय भूमिका-* अंधी हत्या का खुलासाकर आरोपी केा गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी कुण्डम श्री प्रताप सिंह मरकाम, उप निरीक्षक राजेश सैनी, सहायक उप निरीक्षक असवंत सिंह, सहायक उप निरीक्षक रूप सिंह कुशराम, सहायक उप निरीक्षक गोवर्धन ठाकुर , आरक्षक प्रदीप गुप्ता, सैनिक भगवानदास एंव चमन की सराहनीय भूमिका रही।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights