Shramveerbharat news international
Toronto Teen Girl Killing: ली के एक दोस्त ने कहा कि ली एक शांत व्यक्ति था, जो एक दोस्त का बचाव कर रहा था. जब किशोरों के समूह ने कथित तौर पर हमला किया था.
Toronto Teen Girl Killing: टोरांटो में पिछले महीनें आठ टीनऐजर लड़कियों ने मिल कर एक आदमी की निर्मम हत्या कर दी थी. टोरंटो पुलिस हत्या के बाद से ये पहचान करने में जुटी हुई थी कि आखिरकार हत्या किसकी हुई. पुलिस को अब जाकर सफलता हाथ लगी. पुलिस ने हत्या में मारे गए व्यक्ति की पहचान कर ली है. मरने वाले व्यक्ति का नाम केन ली के रूप में की गई है. दरअसल 59 साल के केन ली पिछले साल 18 दिसंबर को सुबह के वक्त शेल्टर होम के पास मृत पाए गए थे.
उनकी हत्या 8 लड़कियों की एक ग्रुप ने चाकू से घोंपकर मार दिया था. पुलिस की टीम ने बताया कि, जिस वक्त ली की मौत हुई थी, वो उस वक्त उनके निकट संबंधी को जानकारी देने का काम कर रहे थे. मर्डर करने वाली सारी लड़कियों की उम्र 13 से 16 के बीच में है. उन पर सेकंड डिग्री मर्डर का आरोप लगाया था. उन 8 लड़कियों में से एक को दिसंबर में ही जमानत मिल गई थी जबकि, 7 लोगों की जमानत पर सुनवाई जनवरी के अंत में होनी है.
लड़कियों की पहचान को गुप्त रखा गया
हालांकि, मर्डर करने वाली 8 लड़कियों की पहचान को युवा आपराधिक न्याय अधिनियम के तहत सुरक्षित रखा गया है. वही ऑल सेंट्स टोरंटो में हार्म रिएक्शन केस मैनेजर डायना चैन मैकनली ने कहा कि ली की मौत समझ से बाहर है. उन्होंने कहा कि ऐसी घटना के बारे में सुनना और इस तरह की बातों को समझना मेरी समझ से परे है.
दोस्त को बचाने के क्रम में हुई हत्या
ऑल सेंट्स टोरंटो में हार्म रिडक्शन की मैनेजर ने कहा कि सड़कों पर रहने वालों के खिलाफ हो रही हिंसा में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ये ली वाली घटना इसका सबसे ताजा उदाहरण है. मेरे पास ऐसे केस आते रहते है, जिसमें लोग शिकायत लेकर आते हैं कि उन्हें सड़कों पर खुले आम पीटा गया है. मुझे लगता है कि बेघर लोगों के लिए इतनी नफरत रखना सही बात नहीं है. ली के एक दोस्त ने कहा कि ली एक शांत व्यक्ति था, जो एक दोस्त का बचाव कर रहा था. जब किशोरों के समूह ने कथित तौर पर हमला किया था.





Users Today : 1
Users This Month : 88
Total Users : 233046
Views Today : 1
Views This Month : 138
Total views : 54000



