Breaking News

बीजिंग में हालात बेकाबू! कंटेनर बॉक्स में लाशें इकट्ठी कर रहा चीन, फ्यूनरल सेंटर में नहीं मिल रही जगह

बीजिंग में हालात बेकाबू! कंटेनर बॉक्स में लाशें इकट्ठी कर रहा चीन, फ्यूनरल सेंटर में नहीं मिल रही जगह

बीजिंग में हालात बेकाबू! कंटेनर बॉक्स में लाशें इकट्ठी कर रहा चीन, फ्यूनरल सेंटर में नहीं मिल रही जगह

China Corona Update: चीन अपने देश में कोरोना की स्थिति को सभी से छिपाने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि फ्यूनरल सेंटर के नजदीक किसी भी मीडियाकर्मी को नहीं जाने दिया जा रहा है.

Coronavirus In China: चीन के हालात खराब हैं. यहां एक बार फिर कोरोना (Corona) बेकाबू हो गया है. अस्पताल और सड़कें दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भरे हैं. यहां तक कि श्मशान घाट में कोरोना से मरने वालों के शवों के लिए भी जगह नहीं है. चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है. चीन (China) की राजधानी बीजिंग में हालात इससे भी ज्यादा भयावह है

बीजिंग के सबसे बड़े फ्यूनरल सेंटर दांगजीओ के बाहर बड़े पैमाने पर कंटेनर बॉक्स रख दिए गए हैं, जिनमें पीले बॉडी बैग्स में आ रहे शवों को रखा जा रहा है. अंतिम संस्कार के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. साथ ही मीडिया को भी फ्यूनरल सेंटर के नज़दीक नहीं जाने दिया जा रहा है. इस बड़े श्मशान के बाहर अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं. 

चीन छिपा रहा अपने हालात 

चीन अपने देश में कोरोना की स्थिति को सभी से छिपाने की कोशिश कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब से चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिया है, तब से अस्पताल में भर्ती नए मरीजों का कोई डेटा नहीं भेजा गया है. चीन में असल में हालात कैसे बने हुए हैं इसका अंजादा लगाना मुश्किल है. 

 इन जगहों में सबसे ज्यादा खतरा 

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा तबाही गुआंगडोंग प्रांत में है. यहां हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, इसके बाद बीजिंग में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है. इसके अलावा चोंगक्विंग, फुजियान, युनान, हुनान, सिचुआन, तियांजिन, शांक्सी में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है.

देश से बाहर जानें वालों पर सख्त नजर 

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चीन ने एक बार फिर से बॉर्डर को सील करना शुरू कर दिया है. युन्नान प्रांत में म्यांमार (Myanmar) से सटे रुइली शहर में सीमा पार करने वालों पर नजर रखी जा रही है. बॉर्डर पार करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे (Camera) और अलार्म लगा दिए गए हैं. यहां चीनी लोगों को भागने से रोकने के लिए शी जिनपिंग की सरकार सख्ती दिखा रही है.

China Corona Update: चीन अपने देश में कोरोना की स्थिति को सभी से छिपाने की कोशिश कर रहा है. यही कारण है कि फ्यूनरल सेंटर के नजदीक किसी भी मीडियाकर्मी को नहीं जाने दिया जा रहा है.

Coronavirus In China: चीन के हालात खराब हैं. यहां एक बार फिर कोरोना (Corona) बेकाबू हो गया है. अस्पताल और सड़कें दोनों ही कोरोना पॉजिटिव मरीजों से भरे हैं. यहां तक कि श्मशान घाट में कोरोना से मरने वालों के शवों के लिए भी जगह नहीं है. चारों तरफ डर का माहौल बना हुआ है. चीन (China) की राजधानी बीजिंग में हालात इससे भी ज्यादा भयावह है

See also  दुश्मन देश की देखी फिल्म, तो सरेआम भीड़ के सामने 2 लड़कों को मार दी गोली

प्लास्टिक सर्जरी से गालों की चर्बी हटाने का ट्रेंड:इससे चेहरे पर लकवे का खतरा, सस्ते ऑपरेशन के लिए भारत आ रहे लोग

बीजिंग के सबसे बड़े फ्यूनरल सेंटर दांगजीओ के बाहर बड़े पैमाने पर कंटेनर बॉक्स रख दिए गए हैं, जिनमें पीले बॉडी बैग्स में आ रहे शवों को रखा जा रहा है. अंतिम संस्कार के लिए बढ़ती भीड़ को देखते हुए यह कदम उठाया गया है. साथ ही मीडिया को भी फ्यूनरल सेंटर के नज़दीक नहीं जाने दिया जा रहा है. इस बड़े श्मशान के बाहर अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात कर दिए गए हैं.

चीन छिपा रहा अपने हालात 

चीन अपने देश में कोरोना की स्थिति को सभी से छिपाने की कोशिश कर रहा है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने एक चौंकाने वाला खुलासा किया है कि जब से चीन ने अपनी जीरो कोविड पॉलिसी को वापस लिया है, तब से अस्पताल में भर्ती नए मरीजों का कोई डेटा नहीं भेजा गया है. चीन में असल में हालात कैसे बने हुए हैं इसका अंजादा लगाना मुश्किल है.

See also  चांद पर यूट्यूबर, डांसर, रैपर करेंगे सैर:जापानी अरबपति के ‘डियरमून’ मिशन के लिए 8 कलाकार फाइनल

इन जगहों में सबसे ज्यादा खतरा 

नेशनल हेल्थ कमीशन के मुताबिक, चीन में सबसे ज्यादा तबाही गुआंगडोंग प्रांत में है. यहां हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं. वहीं, इसके बाद बीजिंग में कोरोना अपना विकराल रूप दिखा रहा है. इसके अलावा चोंगक्विंग, फुजियान, युनान, हुनान, सिचुआन, तियांजिन, शांक्सी में भी कोरोना ने पैर पसारना शुरू कर दिया है.

देश से बाहर जानें वालों पर सख्त नजर

कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए चीन ने एक बार फिर से बॉर्डर को सील करना शुरू कर दिया है. युन्नान प्रांत में म्यांमार (Myanmar) से सटे रुइली शहर में सीमा पार करने वालों पर नजर रखी जा रही है. बॉर्डर पार करने वालों पर नजर रखने के लिए कैमरे (Camera) और अलार्म लगा दिए गए हैं. यहां चीनी लोगों को भागने से रोकने के लिए शी जिनपिंग की सरकार सख्ती दिखा रही है.

See also  इंडोनेशिया में भूकंप, 56 की मौत:700 से ज्यादा घायल; दहशत में लोगों ने इमारतें खाली कीं
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights