Shramveerbharat news india
स्पा सेंटर में चल रहा था गंदा काम! पुलिस ने 4 लड़कियों सहित 10 लोगों को पकड़ा
Agra News: पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में ताजगंज के विभव नगर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म-फरोशी का धंधा किया जा रहा था.

यूपी पुलिस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
Agra Crime News: यूपी की ताजनगरी आगरा से बड़ी खबर सामने आई है. यहां पुलिस ने स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार का धंधा करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, आगरा में ताजगंज के विभव नगर में स्पा सेंटर की आड़ में जिस्म-फरोशी का धंधा किया जा रहा था. स्थानीय पुलिस ने शनिवार (14 जनवरी) की देर शाम स्पा सेंटर में छापा मारा.
पुलिस ने बताया कि आगरा शहर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG)और ताजगंज थाना की स्थानीय पुलिस ने 14 जनवरी की देर शाम एक स्पा सेंटर पर छापा मार और देह व्यापार के आरोप में चार लड़कियों और तीन ग्राहकों सहित कुल 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. अधिकारियों ने रविवार (15 जनवरी) को यह जानकारी दी है.
स्पा सेंटर संचालक भी गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए लोगों में दो स्पा सेंटर के संचालक और एक कर्मचारी शामिल है. पुलिस के मुताबिक, पकड़े गए लोगों में स्पा सेंटर संचालक और उसका भाई भी शामिल हैं. पुलिस ने बताया कि मामले में देह व्यापार निवारण अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है. एसीपी अर्चना सिंह ने बताया, “मुखबिर से सूचना मिली थी कि विभवनगर स्थित अरोमा स्पा सेंटर में देह व्यापार कराया जा रहा है. शिकायत के बाद स्पा की गोपनीय तरीके से जांच कराई गई जिसमें आरोपों की पुष्टि हुई.”
दूसरे शहरों से आते हैं ग्राहक
उन्होंने बताया, “शनिवार शाम को एसओजी प्रभारी कुलदीप दीक्षित ने ताजगंज थाने की पुलिस के साथ मिलकर छापेमारी की कार्रवाई की और स्पा सेंटर में बने केबिन से चार लड़कियां और तीन कथित ग्राहकों को पकड़ा. स्पा सेंटर के दो संचालकों और एक कर्मचारी को भी मौके से पकड़े गए हैं.” एसीपी ने कहा, “यहां पर अधिकांश ग्राहक दूसरे शहरों से आते हैं. ग्राहकों की रसीद मसाज की काटी जाती है लेकिन केबिन में युवतियों से स्पा के नाम पर गलत काम कराया जाता है.”
शादीशुदा हैं चारों लड़कियां
एसीपी अर्चना सिंह ने बताया, “पकड़ी गई एक युवती फिरोजाबाद की है. तीन युवतियां आगरा की वाली हैं. चारों युवतियां शादीशुदा हैं. पतियों से अलग रहती हैं. पुलिस को मौके से आपत्तिजनक वस्तुएं भी मिली हैं.” पुलिस के अनुसार, स्पा सेंटर के मालिक रिंकू और उसका भाई सनी निवासी सिद्धार्थ नगर गोबर ताजगंज भी गिरफ्तार किए गए हैं. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अब सेक्स रैकेट से जुड़ी हर बात की जानकारी जुटा रही है. पुलिस पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है. पुलिस अब सेक्स रैकेट से जुड़ी हर बात की जानकारी जुटा रही है.
MP News: BJP नेता के भाई ने ASI का अपहरण किया, रफ ड्राइविंग पर कार पकड़ी तो इसी में डालकर ले गया