Breaking News

Breaking news नाबालिग बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 7 साल की बच्ची की सोते समय हत्या, पिता-ताऊ पर भी हमला By manu Mishra 1अगस्त 2022

Breaking news नाबालिग बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 7 साल की बच्ची की सोते समय हत्या, पिता-ताऊ पर भी हमला

By manu Mishra 1अगस्त 2022

राजस्थान लड़की अपने बाल खोलकर तलवार लेकर दौड़ी तो घरवाले भाग गए। घर में मासूम सो रही थी तो उसी पर हमला कर दिया।

Breaking news नाबालिग बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 7 साल की बच्ची की सोते समय हत्या, पिता-ताऊ पर भी हमला By manu Mishra 1अगस्त 2022


तंत्र-मंत्र के चक्कर में 16 साल की बुआ ने 7 साल की भतीजी की तलवार से गर्दन काटकर हत्या कर दी। तलवार हाथ में लेकर दौड़ती बेटी को पिता और ताऊ पकड़ने के लिए दौड़े तो उन पर भी हमला कर दिया। डर के मारे घरवाले भाग गए। लड़की कमरे में सो रही भतीजी को घसीटते हुए घर के दूसरे हिस्से में ले गई और ताबड़तोड़ वार कर गर्दन धड़ से अलग कर दी। मामला डूंगरपुर जिले के चितरी थाना इलाके में सोमवार तड़के 3 बजे का है।

See also  चोकर युक्त आटा खाने के चौंकाने वाले फायदे

Breaking news नाबालिग बुआ ने भतीजी की तलवार से गर्दन काटी:तंत्र-मंत्र के चक्कर में 7 साल की बच्ची की सोते समय हत्या, पिता-ताऊ पर भी हमला By manu Mishra 1अगस्त 2022



घटना झिंझवा फला गांव की है। परिवार के लोगों ने बड़ी मुश्किल से लड़की को पकड़ा। रात 3 बजे घटना की सूचना पुलिस को दी गई। थाना इंचार्ज गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे। घर के बाहर 7 साल की बच्ची की लाश पड़ी थी। घरवालों के बताने पर लड़की को डिटेन कर लिया है। बांसवाड़ा से FSL की टीम को बुलाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। नाबालिग की काउंसिलिंग की जा रही है।

X (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); X 

वह घर, जिसमें बच्ची की गर्दन काटकर हत्या की गई। पुलिस टीम ने मौके से सबूत जुटाए।


पूजा में शामिल था दो भाइयों का परिवार

See also  क्राईम ब्रांच एवं तिलवारा तथा सिहोरा पुलिस की कार्यवाही, मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त माँ बेटे सहित 6 आरोपी गिरफ्तार श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज

रविवार रात घर में माता की मूर्ति स्थापित कर पूजा की गई थी। पूजा में नाबालिग लड़की के साथ ही उसके ताऊ का परिवार शामिल हुआ था। देर रात नाबालिग में माता का असर आने का दावा किया गया। वह बाल खोलकर सिर घुमाने लगी। तलवार हाथ में ले ली और उत्पात करने लगी। लड़की कह रही थी- मैं सबको मार डालूंगी। उससे डरकर परिवार के लोग भाग गए। घर में 7 साल की बच्ची सो रही थी। इस दौरान नाबालिग बुआ ने अपनी भतीजी की गर्दन पर तलवार से हमला कर दिया।


परिजनों का दावा है कि पूजा-पाठ के दौरान नाबालिग लड़की में माता का असर हुआ। उसने तलवार उठा ली। कहा- सबको मार डालूंगी।

See also  महाराष्ट्र के रायगढ़ में बोट में मिलीं AK-47:पुलिस ने कारतूस और अन्य हथियार जब्त किए; जिले में हाई अलर्ट; मौके पर ATS भी पहुंची By manu Mishra shramveerbharat news 18,8,2022


अमावस्या से तीज तक थी पूजा

इंचार्ज गोविंद सिंह ने बताया कि घर में अमावस्या से हरियाली तीज तक दशा माता व्रत का पर्व मनाया जा रहा था। घर में दशा माता की प्रतिमा स्थापित की गई थी। रोजाना सुबह-शाम पूजा की जा रही थी।

आरोपी नाबालिग लड़की को पुलिस ने डिटेन कर चुकी है। थाने में भी वह नीचे बैठकर पूजा-पाठ करने लगी। उससे पूछताछ की जा रही है।

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights