विजय नगर में इलेक्ट्रिसिटी की व्यवस्था बहुत गड़बड़ आई हुई है महीनों से कंचन विहार लम्टी क्षेत्र में लाइट ट्रिपिंग रहिए जिसकी कंप्लेंट क्षेत्रीय लोगों ने जेईईमेन ट्रेंस तथा विवेक जैसे ले साहब से सेबी की है लेकिन समस्या का कोई फुल समाधान नहीं मिलना दिन भर में एक दो बार लाइट गोल हो जाती है गर्मी का समय चल रहा है लोग गर्मी से हाल आसान है करुणा काल में व्यक्ति बाहर निकल नहीं सकता लाइट के भरोसे है बिजली विभाग के अफसर बिल जमा ना होने पर 1 सेकंड नहीं लगाते हैं बिजली काटने को बिजली का बिल बढ़ाने को और जब लाइट मेंटेनेंस की बारी आती है तो कई प्रकार के बहाने स्टाफ की कमी और मेंटेनेंस की गोलमोल जवाब दिया जाता है कभी सब स्टेशन में दिक्कत कभी-कभी 11 लाइन में दिक्कत हर प्रकार की दिक्कत बताते हैं मेंटेनेंस हो रहा है कि नहीं हो रही भगवान जाने लेकिन बिजली विभाग के सालासर में जू तक नहीं रेंगती अब लगता है कि मंत्री लेवल सिम लेवल तक बात पहुंचा नहीं पड़ेगी तब कुछ कार्यवाही तो उस कारवाही सामने आएगी श्रम वीर भारत से जुड़े विवाद बिजली गुल होने पर हम लोगों से मदद मांगते हैं हम तत्काल जनता की समस्या के लिए बिजली विभाग से निवेदन करते हैं जनवरी से बिजली विभाग से मैं निवेदन कर रह हूं गर्मी आने से पहले आप बिजली की समस्या को ठीक कर ले






Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



