Breaking News

नवरात्रि व्रत के होते हैं कुछ खास नियम, भूलकर भी न करें ये काम

 

नवरात्रि व्रत के होते हैं कुछ खास नियम, भूलकर भी न करें ये काम

Nation 
आस्था और शक्ति का प्रतीक चैत्र नवरात्र आज से शुरू हो चुके हैं। नवरात्रि के इन 9 दिनों में मां दुर्गा के भक्त देवी दुर्गा को प्रसन्न करने का कोई मौका नहीं छोड़ना चाहते हैं। हिंदू धर्म में नवरात्र व्रत रखने वाले व्यक्ति के लिए कुछ खास नियम बताएं गए हैं। जिनका पालन करने पर ही मां अपने भक्तों पर प्रसन्न होती हैं। वहीं अगर कोई भक्त इन नियमों की अनदेखी करता है तो माना जाता है कि उस साधक को माता रानी की कृपा नहीं मिलती है।

नवरात्र के दौरान भूलकर भी नहीं करें ये काम   

See also  अपैक्स बैंक के प्रशासक पद से हटाए गए अशोक सिंह को हाईकोर्ट से मिली राहत

-नवरात्र के दौरान व्रत रखने वाले व्यक्ति को इन 9 दिनों में दाढ़ी-मूंछ, नाखून और अपने बाल नहीं कटवाने चाहिए। 

-घर में कलश स्थापना, अखंड ज्योति या माता की चौकी रखी है तो कभी भी अपने घर को खाली छोड़कर न जाएं। 

– नवरात्र के दौरान रसोई में बनने वाले भोजन में प्याज, लहसुन और नॉन वेज नहीं बनाना चाहिए।

-नवरात्र को दौरान व्रत रखने वाले व्रती को काले कपड़े धारण करने और दिन में सोने से बचना चाहिए। 

-नवरात्रि के दौरान पूरे नौ दिनों तक खाने में अनाज और नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। व्रती को इस दौरान अपने आहार में -कुट्टू का आटा, समारी के चावल, सिंघाड़े का आटा, साबूदाना, सेंधा नमक, फल, आलू, मेवे, मूंगफली शामिल करने चाहिए।

Manu Mishra 1 shramveerbharat news
See also  भगवान महाकाल को पांच किलो का चांदी का पात्र अर्पित:एक किलो से अधिक की चांदी की सिल्ली भी दान की भक्त ने
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights