आपके हाथों की लकीरें और फंसी आपकी किस्मत और जीवन से जुड़े तमाम सवालों के राज छिपाने वाले होते हैं। समुद्रशास्त्र के अनुसार यह आप जरूर जान सकते हैं कि आपकी कुल आयु कितनी होगी यानि आप इस संसार में कितने दशकों तक जिएंगे।
अपनी उंगली की लंबाई से जान सकते हैं |
![]() समुद्रशास्त्र के अनुसार हाथों की लकीरों के अलावा माथे की लकीरों से भी आयु का ज्ञान प्राप्त किया जा सकता है। इस शास्त्र के अनुसार माथे की चार लकीरें जो एक ओर से दूसरी ओर कनपटी को छूती हो वह उम्र के लिहाज से अभिनय होती हैं। ऐसा व्यक्ति समवाय होता है। माथे की एक पंक्ति 25 वर्ष की आयु को दर्शाता है। यह रेखा जितनी साफ और स्पष्ट होती है उतनी ही बेहतरीन मानी जाती है। माथे की लकीरों से आयु जानने के अलावा एक और आसान तरीका यह है कि अपनी उंगली से अपने शरीर को नापसंद करें भविष्य पुराण के अनुसार लिंगों से जो व्यक्ति एक सौ आठ यानी चार हाथ बारह उंगली का होता है वह उम्र के मामले में भाग्यांक होता है। । ऐसा व्यक्ति लंबे समय तक जीता है। जिन व्यक्तियों का शरीर उंगली से नापने पर सौ उंगली होता है।वह मध्यम आयु वाले और मध्यम जीवन जीने वाले होते हैं। वहीं जिन व्यक्तियों का शरीर उंगली से नापने पर किस नब्बे और उससे कम उंगली का होता उम्र के लिए अच्छा नहीं माना जाता है। |
See also कोरोना से जंग में अमेरिका ने पकड़ी गलत दिशा, न्यूयॉर्क के अलावा सभी स्थानों पर बढ़ा संक्रमण
Powered by Inline Related Posts