Breaking News

लगा लो यह प्लांट कभी नहीं होगी कमी पैसों की


 आज ही घर में लगा लो यह पौधा घर मे कभी नहीं होगा पैसे की कमी 

घर में लगाओगे यह पौधा तो खूब होगा बरकत घर में कभी पैसे की कमी नहीं होगी?

 अक्सर अपने भारतीय लोगों को देखा होगा कि वह अपने घर पर पेड़ पौधे अवश्य लगाते हैं और हमारे शास्त्रों में भी यह कहा गया है कि आप घर के आस-पास पौधे जरूर पाते हैं आपका व कारण दूषित रहेगा और आप पर इसी बुरी आत्मा का प्रकोप। भी नहीं होगा, लेकिन वह पेड़ सूख नहीं होना चाहिए, भरा भरा रहना चाहिए।

 लेकिन आज रात के लिए मैं आपको एक ऐसे पौधे के बारे में बताने जा रहा हूं कि आप अपने घर पर लगाओगे तो आपको कभी भी पैसे की कमी नहीं होगी कहां जाती है कि यह पौधा पैसा को आपकी ओर आकर्षित करता है जो चमत्कारी पौधे के बारे में है। में हम आपको बताने जा रहे हैं उसका नाम है   क्रसूला प्लांट यह पौधा देखने में बेहद ही सुंदर होता है और उसकी पत्तियां बहुत ही मुलायम होती है।

See also  जरूरतमंदों को बेड्स, दवाईयां और ऑक्सीजन दिलाने के लिए सोनू सूद ने लॉन्च किया ऐप

 इस पौधे की खास बात यह है कि इसे ज्यादा पानी की आवश्यकता नहीं रहती इसे आप घर के किसी भी कोने में लगा सकते हैं  लेकिन इसी घर के मुख्य द्वार के बाई तरफ लगाया जाए तो आपको कभी भी पूरी जिंदगी में पैसों की कमी नहीं होगी हमारे शास्त्रों में भी इस पौधे का उल्लेख बताया गया है।

 इस पौधे की पत्तियां बहुत ही हरी भरी  रहती है कभी कभी बदल जाता है कि लाल और पीली भी हो जाती है लेकिन यह खासतौर पर ही रहते हैं और यह बहुत ही मुलायम होती है।

      

See also  आज से सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार, अमेजन, फ्लिपकार्ट, स्नैपडील, राज्यों के दिशानिर्देशों का इंतजार

सिद्धि रत्न एवं ज्योतिष ज्योतिष गुरु पंडित मनु मिश्रा

Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights