1 से 2 महीने हो गए हैं वार्ड नंबर 72 में नगर निगम की सफाई व्यवस्था चौपट हो चुकी है गली नंबर 7 सप्त ऋषि नगर में महीनों से नए नहीं लग रही नहीं लग रही झाड़ू और ना नालियों की सफाई हो रही है ध्यान नहीं दे रहे जिम्मेदार बार-बार कंप्लेंट करने के बावजूद महीनों नहीं नहीं लगती झाड़ू नालियां बस बजा रही है सूअर लौटते रहते हैं करोना की स्थिति वैसे ही गंभीर है और मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है नहीं ध्यान दे रहे स्वास्थ्य अधिकारी ना नगर निगम अधिकारी आगे क्या स्थिति होती है भगवान ही मालिक है तनख्वाह तो पूरी पाते हैं लेकिन काम नहीं करना चाहते कोई भी ऑफिसर इसको ध्यान नहीं देता नगर निगम की व्यवस्था धीरे-धीरे बद से बदतर होती जा रही है लोगों का भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है खानापूर्ति के लिए करते हैं
सफाई का दिखावा शहीद होना चाहिए जरूरी कारवाही