Breaking News

अमेरिका में मौत का आंकड़ा पहुंचा 1 लाख के पार, 17 लाख से अधिक संक्रमित

वाशिंगटन । घातक वायरस कोरोना ने अमेरिका में कोहराम मचा रखा है यहां मरने वाले लोगों की संख्या 1 लाख के ऊपर पहुंच गई है। वहीं, 17 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण का कहर झेल रहे हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस के आंकड़ों पर नजर रखने वाली वेबसाइट वर्ल्डोमीटर के अनुसार, अमेरिका में बुधवार को कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या 1725275 हो गई, जबकि 100,572 लोगों की मौत हो चुकी है। दुनिया का सबसे शक्तिशाली और विकसित मुल्क में कोरोना का संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा। अमेरिका अब भी दुनिया के सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित देशों में शीर्ष पर बना हुआ है। वहीं, दूसरे स्थान पर लैटिन अमेरिकी देश ब्राजील है। यहां कोरोना संक्रमितों की तादाद 394,507 हो गई है, जबकि 24593 लोगों ने दम तोड़ दिया है।
अमेरिका का सबसे कट्टर विरोधी रूस भी संक्रमण के मामलों में पीछे नहीं है। यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 362,342 हो गई है, जबकि मृतकों का आंकड़ा अनुमान से कम 3807 है। बता दें कि रूस में कोरोना से मरने वाले लोगों के आंकड़ों को लेकर पश्चिम के कई देश संदेह जता चुके हैं, लेकिन रूसी अधिकारियों ने हर बार इसे खारिज किया है। शीर्ष स्वास्थ्य विशेषज्ञ ने चेतावनी दी है कि विश्व अब भी महामारी के बीचों बीच फंसा हुआ है और इसने वैश्विक अर्थव्यवस्था के तेजी से पटरी पर लौटने और अंतरराष्ट्रीय यात्रा फिर से शुरू होने की उम्मीद धुंधली कर दी है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के कार्यकारी निदेशक डॉ. माइक रयान ने कहा कि अभी, हम दूसरे (महामारी के) चरण में नहीं हैं। हम वैश्विक स्तर पर इसके पहले चरण के बीचोंबीच हैं। रयान ने संक्रमण के मामले बढ़ने वाले क्षेत्रों- दक्षिण अमेरिका, दक्षिण एशिया और अन्य इलाकों की ओर इशारा करते हुए कहा कि हम अब भी एक ऐसे चरण में हैं, जहां रोग वास्तव में बढ़ता ही जा रहा है।
Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

See also  देश में संक्रमण से पिछले 10 दिन में सबसे ज्यादा मौतें
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights