Breaking News

इतिहास में पहली बार टाटा समूह के सीईओ और एमडी का वेतन 20 फीसदी कटेगा

मुंबई । कोरोना वायरस महामारी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए टाटा समूह अपने इतिहास में पहली बार टाटा संस के चेयरमैन तथा सहायक कपनियों के तमाम सीईओ के वेतन में लगभग 20 फीसदी की कटौती करेगी। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना तथा कंपनियों की व्यवहार्यता को सुनिश्चित करना है। जानकारी के मुता‎बिक ग्रुप की सबसे अहम और सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सबसे पहले अपने सीईओ राजेश गोपीनाथन की सैलरी में कटौती का ऐलान किया। वहीं, इंडिया होटल्स पहले ही कह चुकी है कि उसका वरिष्ठ नेतृत्व इस तिमाही में अपनी सैलरी का एक हिस्सा कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए देगा। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ट्रेंट, टाटा इंटरनैशनल, टाटा कैपिटल तथा वोल्टास के सीईओ तथा एमडी भी कम सैलरी लेंगे। कंपनी के इस कदम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के बोनस में भी कटौती होगी। टाटा ग्रुप के एक शीर्ष सीईओ ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा ‎कि टाटा समूह के इतिहास में ऐसा समय कभी नहीं आया और इस वक्त कारोबार को बचाने के लिए कुछ कठिन फैसले करने की जरूरत है।
See also  रांझी गोलीकांड में दोनों पक्षों पर हत्या के प्रयास का मामला दर्ज श्रम वीर भारत न्यूज़ जबलपुर सिटी न्यूज
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights