
मुंबई । कोरोना वायरस महामारी से हुए नुकसान की भरपाई के लिए टाटा समूह अपने इतिहास में पहली बार टाटा संस के चेयरमैन तथा सहायक कपनियों के तमाम सीईओ के वेतन में लगभग 20 फीसदी की कटौती करेगी। कंपनी के इस कदम का उद्देश्य कर्मचारियों को प्रोत्साहित करना तथा कंपनियों की व्यवहार्यता को सुनिश्चित करना है। जानकारी के मुताबिक ग्रुप की सबसे अहम और सबसे ज्यादा मुनाफा देने वाली कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) ने सबसे पहले अपने सीईओ राजेश गोपीनाथन की सैलरी में कटौती का ऐलान किया। वहीं, इंडिया होटल्स पहले ही कह चुकी है कि उसका वरिष्ठ नेतृत्व इस तिमाही में अपनी सैलरी का एक हिस्सा कंपनी को हुए नुकसान की भरपाई के लिए देगा। टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा पावर, ट्रेंट, टाटा इंटरनैशनल, टाटा कैपिटल तथा वोल्टास के सीईओ तथा एमडी भी कम सैलरी लेंगे। कंपनी के इस कदम की जानकारी रखने वाले अधिकारियों ने कहा है कि चालू वित्त वर्ष के बोनस में भी कटौती होगी। टाटा ग्रुप के एक शीर्ष सीईओ ने पहचान जाहिर न करने की शर्त पर कहा कि टाटा समूह के इतिहास में ऐसा समय कभी नहीं आया और इस वक्त कारोबार को बचाने के लिए कुछ कठिन फैसले करने की जरूरत है।





Users Today : 0
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today :
Views This Month : 148
Total views : 54010



