
नई दिल्ली । सेल्युलर ऑपरेटर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (सीओएआई) का कहना है कि डेटा की बढ़ती मांग को देखते हुए रिलायंस जियो और भारती एयरटेल जैसी दूरसंचार कंपनियां प्रस्तावित नीलामी में 4जी स्पेक्ट्रम खरीदने की इच्छुक हैं। सरकार अगले दौर की स्पेक्ट्रम नीलामी इस साल अक्टूबर में आयोजित करने की तैयारी कर रही है। इस नीलामी में सरकार करीब 3.8 लाख करोड़ रुपए के 8,000 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नीलामी करेगी। इस स्पेक्ट्रम का इस्तेमाल 4जी सेवाओं के लिए होता है। सीओएआई के महानिदेशक राजन एस मैथ्यूज ने कहा कि मुझे लगता है कि रिलायंस जियो और भारती एयरटेल ने इस बात का संकेत दिया है कि वे 4जी स्पेक्ट्रम खरीदने की इच्छुक हैं। इसकी वजह बढ़ती मांग और ट्रैफिक के रुख में बदलाव है। हालांकि इससे पहले सीओएआई ने दूरसंचार क्षेत्र में वित्तीय दबाव के मद्देनजर स्पेक्ट्रम नीलामी का विरोध किया था। सरकार ने पूर्व में हुई नीलामियों तथा नीलामी के आगामी दौर के लिए भुगतान की शर्तों में ढील दी है। पहले कंपनियों को नीलामी में खरीद गए स्पेक्ट्रम का भुगतान आठ किस्तों में करना होता था। अब इसे बढ़ाकर 16 किस्त कर दिया गया है
See also क्रिकेट सट्टे में हारी हुई रकम पर ब्याज लगाकर, हारी हुई रकम वापस न कर सकने पर डरा धमका कर रेस्टोरेंट एवं मकान की रजिस्ट्री करवाने वाले सटोरिये दिलीप खत्री , दिलीप खत्री के भाई संजय खत्री एवं विवेक खत्री तथा हरीश उर्फ विक्की मनानी व अंकित पमनानी के विरूद्ध प्रकरण दर्ज By manu Mishra
Powered by Inline Related Posts





Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



