मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 30 किलो गांजा कीमती 3 लाख रूपये का जप्त
पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा समस्त राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेपियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है दिये गये निर्देशों के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर श्री अमित कुमार (भा.पु.से.), अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (उत्तर) श्री अगम जैन (भा.पु.से.) , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) डॉ. संजीव उइके, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) श्री शिवेश सिंह बघेल , के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षकों के द्वारा अपने अपने अनुभाग के थाना प्रभारियों को सूचना संकलित कर अवैध मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरोपिये को चिन्हित कर कार्यवाही किये जाने हेतु लगाया गया है। इसके साथ ही अति. पुलिस अधीक्षक अपराध डॉ. राय सिंह नरवरिया द्वारा क्राईम ब्रांच की टीम को भी लगाया गया है।
आज दिनांक 19-04-2020 को दोपहर में विश्वसनीय मुखबिर से क्राईम ब्रांच को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति काले रंग की बिना नम्बर की हीरों मेस्ट्रो स्कूटी में आगे पैर दान के पास एक हल्के हरे रंग के प्लास्टिक के बोरे में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखे हुये बेचने के लिये वाईपास रोड वेलकम ढाबा के पास खडा है, किसी ग्राहक का इंतजार कर रहा है, सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के प्रावधानों के तहत योजनाबद्ध तरीके से थाना पनागर एवं क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा मुखबिर के बताये स्थान वेलकम ढाबा के पास दबिस दी गई एवं मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा गया, नाम पता पूछने पर अपना नाम विनीत पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी सिंगलदीप पनागर का रहने वाला बताया, जिसे मुखबिर की सूचना से अवगत कराते हुये बिना नम्बर की हीरो मेस्ट्रो स्कूटी में रखे बोरे की तलाशी लेने पर बोरे के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला, जो तौल करने पर कुल 30 किलो गांजा पाया गया, विनीत पटेल के कब्जे से 30 किलो गांजा एवं गांजा परिवहन में प्रयुक्त बिना नम्बर की काले रंग की हीरो मेस्ट्रो जप्त करते हुये आरोपी विनीत पटेल के विरूद्ध 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के संबंध में पूछताछ की जा रही है।
उल्लेखनीय भूमिका- गांजे की तस्करी मे लिप्त आरोपी विनीत पटेल को रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी पनागर श्री आर.के. सोनी, उप निरीक्षक सुरेन्द्र सिंह, प्रधान आरक्षक संतोष पाण्डे, आरक्षक विनोद शर्मा, अमित श्रीवास्तव एवं क्राईम ब्रांच के सहायक उप निरीक्षक रामसनेही शर्मा, आरक्षक अजीत पटैल, अनिल शर्मा, आनंद तिवारी, राजेश केवट एव सुजेश विजयन की सराहनीय भूमिका रही।