पुलिस अधीक्षक जबलपुर ने किया फरार मुरलीधर खत्री की गिरफ्तारी पर पॉच हजार रूपये का ईनाम उद्द्योषित
By manu Mishra 28July 2022
थाना ओमती में अपराध क्रमंाक 337/2022 धारा 195ए,294,506,34 भादवि के प्रकरण में मुरलीधर खत्री फरार है जिसकी गिरफ्तारी हेतु हर सम्भावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है किन्तु अभी तक गिरफ्तारी नहीं की जा सकी है।
प्रकरण में फरार आरोपी मुरलीधर खत्री पिता स्व. गोविंद राम खत्री उम्र 60 वर्ष निवासी नेपियर टाउन को गिरफ्तार करने वाले या गिरफ्तारी हेतु सूचना देने वाले या गिरफ्तारी मे सहयोग प्रदान करने वाले को 5000/- (पॉच हजार रूपये) के नगद पुरूस्कार से पुरूस्कृत करने की उद्द्योषणा पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा की गयी है।
W (adsbygoogle = window.adsbygoogle || []).push({}); W
उल्लेखनीय है कि थाना ओमती के अपराध क्रमांक 260/22 धारा 384, 386, 389, 120B भा.द.वि. के प्रकरण में मुरली खत्री तीन बेटे दिलीप खत्री, संजय खत्री, विवेक खत्री फरार है जिनकी गिरफ्तारी पर पुलिस अधीक्षक जबलपुर द्वारा 4-4 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया है।







Users Today : 6
Users This Month : 93
Total Users : 233051
Views Today : 11
Views This Month : 148
Total views : 54010



