Breaking News

लॉकडाउन का उल्‍लंघन करने पर 300 लोग हुए गिरफ्तार

यरुशलम । इजराइल में पुलिस ने कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन का उल्लंघन करने और एक धार्मिक स्थल पर एकत्रित होने के आरोप में 300 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया है। इस बारे में पुलिस ने कहा कि माउंट मेरोन में जगह-जगह अवरोधक लगाने और लोगों के बड़े पैमाने पर एकत्र होने पर पाबंदी के बावजूद सैकड़ों यहूदी आए। इतना ही नही उन्होंने वहां मौजूद पुलिस अधिकारियों पर पथराव भी किया। बता दे कि यहूदी लोग लाग बामोअर अवकाश के दिन माउंट मेरोन में इस धर्मस्थल पर एकत्र होते हैं और जश्न मनाते हैं। मगर, कोरोना वायरस के कारण अब 20 से अधिक लोगों के एक स्थान पर एकत्र होने पर पाबंदी है। लेकिन, इसके बावजूद यरुशलम में कई स्थानों पर हजारों लोग एकत्र हुए और उन्होंने जश्न मनाया।
Manu Mishra 1 shramveerbharat news
Author: Manu Mishra 1 shramveerbharat news

See also  इंदौर में कोरोना संक्रमण से हर दिन दो की मौत, अब तक 89 की जा चुकी है जान
Facebook
Twitter
LinkedIn

Related Posts

Verified by MonsterInsights